मेडल्स के साथ सड़क पर उतरे बिहार के खिलाड़ी, 2015 से नियुक्ति नहीं होने पर जताया रोष

PATNA : हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद ( Major Dhyan Chand ) के जन्मदिन 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के रूप में मनाया जाता है. इस दिन सरकार की ओर से कई खिलाड़ियों को सम्मानित किये जाने और कुछ न कुछ नयी घोषणाएं करने की भी परंपरा है. परन्तु बिहार के खिलाड़ी (Players of Bihar) सड़कों पर उतर आए और अपने अधिकार मांगे. दरअसल प्रदेश में खेल और खिलाड़ियों की बदहाल स्थिति है. खिलाड़ियों की सरकारी नौकरियों में नियुक्ति 2015 से बंद है. सरकार की इसी बेरुखी के विरोध में खेल दिवस पर सूबे के खिलाड़ियों ने राजधानी पटना में प्रदर्शन किया गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहे तक विरोध मार्च निकाला.

आक्रोशित खिलाड़ियों ने अपने मेडलों के साथ प्रदर्शन में हिस्सा लिया और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने की कोशिश की. बिहार प्लेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar ) का ड्रीम प्रोजेक्ट था कि हर वर्ष सभी खेलों से पांच खिलाड़ियों को नौकरी देंगे, लेकिन 2014-15 में जितने भी खिलाड़ियों ने आवेदन दिया उनमें से आधे से अधिक को नौकरी नहीं मिली. नियुक्ति प्रक्रिया ही बंद है. ये जिन अधिकारियों ने किया है उन दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई.

उन्होंने कहा कि बिहार में खेलों और खिलाड़ियों की स्थिति काफी दयनीय है. अधिकारियों की वजह से नियुक्ति बंद है. अधिकारी मौज कर रहे हैं और खिलाड़ी सड़कों पर हैं. आखिर भूखे पेट खिलाड़ी मेडल कहां से लाएंगे. बिहार में खेल के साथ खिलवाड़ हो रहा है और ये सिर्फ अधिकारियों की वजह से है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं खिलाड़ियों को नौकरी देंगे तो 2014-15 की नियुक्ति क्यों बंद है. आज खेल दिवस है सरकार आज फिर लम्बे चौड़े वादे करेगी. खिलाड़ियों को सिर्फ सम्मानित किया जाएगा पर उनके लिए कभी कुछ नहीं किया जाता है. खिलाड़ियों में इन सबको लेकर काफी आक्रोश है और ये आक्रोश ही है कि खिलाड़ी अब मैदान में नहीं बल्कि अपने हक के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं. उनका धैर्य अब टूट रहा है. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों और खेलों का भला करने की अपील की है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *