बिहार बना स्टार्टअप इंडिया में लीडर, गुजरात रहा सर्वश्रेष्ठ, साल 2019 का रैंकिंग हुआ जारी

स्टार्ट-अप इंडिया के लिए मददगार माहौल तैयार करने में गुजरात का प्रदर्शन लगातार दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ रहा। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआडआइटी) की तरफ से शुक्रवार को स्टार्ट-अप इंडिया रैंकिंग, 2019 जारी की गई इसमें केरटल और कर्नाटक को टॉप परफॉर्मर घोषित किया गया। लीडर कैटगरी में बिहार शीर्ष पर रहा। इसके साथ महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान व चंडीगढ़ भी शामिल रहे।

इस मौके पर वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत स्टार्ट-अप के लिए मददगार माहौल देने वाला तीसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। भारत में 36,000 पंजीकृत स्टार्ट-अप कंपनियां काम कर रही हैं।

स्टार्ट-अप ड्रंडिया, 2019 रैंकिंग के लिए पांच श्रेणी बनाई गई केंद्र शासित राज्यों में अंडमान-निकोबार का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। स्टार्ट-अप डंडिया रैंकिंग में 22 राज्य व तीन केंद्र शासित प्रदेशों ने भाग लिया था।

सात मानक किए गए तय : स्टार्ट-अप इंडिया की रैंकिंग तैयार करने के लिए सात मानक तय किए गए थे। ड़नमें संस्थागत सहायता, आसान नियम, सरकारी खरीद में छूट, इनक्यूबेशन मदद, सीड फंडिंग, वैंचर फंडिंग मुविधा एवं स्टार्ट-अप को लेकर जागककता शामिल हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *