बिहार में अरुण जेटली की लगेगी प्रतिमा, हर जन्मदिन को राजकीय समारोह के रूप में मनाने का आदेश

पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ी घोषणा कर दी है। शनिवार को सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सूबे में हर साल अरुण जेटली का जन्मदिन 28 दिसंबर को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाएगा। इतना ही नहीं नीतीश ने यह भी घोषणा की कि बिहार में अरुण जेटली की प्रतिमा लगेगी। बता दें कि बीजेपी नेता अरुण जेटली का इसी हफ्ते 24 अगस्त को दिल्ली एम्स में निधन हो गया था। उन्होंने राज्य में दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि जेटली से उनके व्यक्तिगत संबंध थे। जेटली को सम्मानित करते हुए सीएम ने शनिवार को प्रदेश में उनकी प्रतिमा स्थापित करने का ऐलान किया।

फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम जेटली के नाम पर होगा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इन दो घोषणाओं से पहले दिल्ली स्थित फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम उनके नाम पर करने का ऐलान किया गया था। जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष रह चुके हैं और उनके कार्यकाल के दौरान दिल्ली और आसपास के क्षेत्र से कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमके थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *