STET आज, जूता-मोजा-घड़ी पर रोक, एडमिट कार्ड संग ID लाना जरूरी, OMR शीट नहीं मोड़ें, न चिह्न लगाएं

PATNA : एसटीईटी मंगलवार को विभिन्न जिलों के 317 केंद्रों पर आयोजित होगा। बिहार बोर्ड प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने बताया कि एसटीईटी दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर दो बजे से दोपहर 4.30 बजे तक होगी। पूरा पेपर ऑब्जेक्टिव होगा। पेपर 1 में 1,81,738 अौर पेपर 2 में 65,503 आवेदकों ने फॉर्म भरा है। बोर्ड प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र लाने को अनिवार्य रखा है। किसी भी परीक्षार्थी को जूता-मोजा पहनने की छूट नहीं है, सभी को चप्पल में ही आना है। घड़ी, बैग, पर्स, मोबाइल और किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं लाना है।

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) मंगलवार को राज्य के विभिन्न जिलों के 317 केंद्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पास है। बोर्ड प्रशासन ने परीक्षा से पहले प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बरकरार रखने के लिए परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले ही प्रश्न पत्र का सील खोलने का निर्णय लिया। साथ ही प्रश्न पत्र दंडाधिकारी की उपस्थिति में खोला जाएगा। इसके अलावा परीक्षार्थियों की हाजिरी पेपर के साथ बायोमेट्रिक माध्यम से भी होगी। परीक्षा केंद्रों पर कदाचार रोकने के लिए जैमर भी लगेंगे। सभी परीक्षार्थियों को ओएमआर ब्लू और ब्लैक पेन से भरने हैं, दूसरे रंग के पेन लाने की भी अनुमति नहीं है। बोर्ड प्रशासन ने ओएमआर शीट को मोड़ने से मना किया है। इस संबंध में बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थी ओएमआर शीट को न मोड़ें और न ही उस पर जहां-तहां कोई चिह्न लगाएं। ऐसा करने पर परीक्षाफल प्रभावित होगा।

पटना जिला में कुल 29 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें पहली पाली में 17,571 और पेपर 2 में आवेदकों की संख्या 8851 है। एसटीईटी को लेकर एक अफवाह भी उड़ाई गई थी कि परीक्षा स्थगित हो रही है। लेकिन सोमवार को बोर्ड प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया कि परीक्षा निर्धारित शेड्यूल पर होगी। बोर्ड प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा के एडमिट कार्ड के साथ फोटो पहचान पत्र लाने को अनिवार्य रखा है। फोटो पहचान पत्र में आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फोटोयुक्त बैंक पासबुक मान्य होगा।

डीएम कुमार रवि ने कहा कि परीक्षा के स्वच्छ, कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण संचालन के लिए केन्द्राें पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवानाें की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रश्नपत्र परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले प्रतिनियुक्त गश्ती दंडाधिकारी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षित पहुंचाएंगे। वाहन में केन्द्राधीक्षक या उनके प्राधिकृत व्यक्ति साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों के आस-पास फोटो स्टेट की दुकान बंद रहेगी। सभी केन्द्राधीक्षकों को उड़नदस्ता अाैर निरीक्षी पदाधिकारी के जाने पर केन्द्र के मुख्य द्वार को तुरंत खुलवाने का निर्देश दिया गया है। ताकि केन्द्र का तुरंत निरीक्षण किया जा सके।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *