बिहारी कॉमर्स छात्रों के लिए खुशखबरी, स्नातकोत्तर छात्र भर सकेंगे एसटीईटी आवेदन

वाणिज्य में स्नातकोत्तर छात्र भर सकेंगे एसटीईटी आवेदन : बिहार सरकार ने एसटीइटी परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार अगर कोई छात्र कॉमर्स में स्नातकोत्तर है तो उसे भी एसटीइटी में आवेदन करने का मौका दिया जाएगा. पहले कहा जा रहा था कि एसटीइटी में आवेदन करने का मौका सिर्फ साइंस और आर्ट्स के छात्रों को दिया जाएगा. इस दुविधा को क्लियर करते हुए बोर्ड ने कह दिया है कि ऐसा नहीं है कॉमर्स के छात्र बी एस टी ई टी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. बोर्ड ने बताया कि कॉमर्स छात्रों को ध्यान में रखकर बिहार बोर्ड में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा एसटीइटी 2022 को लेकर संशोधन किया है. नए नियम के अनुसार बिहार के सभी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय शामिल है. उनका यह भी कहना है कि एस टी ई टी परीक्षा में आवेदन करने की तिथि को बढ़ाकर अब 23 जनवरी कर दिया गया है.

बिहार बोर्ड ने पहले परीक्षा बिजनेस स्टडीज, एकाउंटेंसी व एंटरप्रेन्योरशिप विषय शामिल किया था। तीनों विषयों में से किसी एक में 50 अंक के साथ स्नातकोत्तर अनिवार्य था। इस पर छात्रों ने शिक्षा विभाग से शिकायत की थी। जिसमें कहा गया था कि किसी भी विवि से वाणिज्य में स्नातक केवल एकांउटेंसी व बिजनेस मार्केटिंग में ही होता है। ऐसे में एसटीईटी वाणिज्य के लिए केवल एकाउंटेंसी वाले छात्र ही आवेदन कर सकते थे। इसके बाद यह बदलाव किया गया है। वहीं, बिहार बोर्ड की मानें तो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, दिव्यांग एवं महिला को न्यूनतम तय अंक में 5 की छूट दी जायेगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *