बिहार में लाखों शिक्षकों की होगी बहाली, 28 जनवरी को होगा एसटीईटी का एग्जाम, आज से करें आवेदन

माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 जनवरी को राज्य के सभी जिलों में होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक विविध की ओर से राज्य के सभी जिला पदाधिकारी व जिला शिक्षा पदाधिकारी को एसटीईटी के आयोजन के संबंध में जानकारी दी गई है। गुरुवार को सभी अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

परीक्षा नियंत्रक के अनुसार एसटीईटी 2019 के आयोजन के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट के साथ आवेदन प्राप्त कर परीक्षा आयोजन किया जाना है। फिर से आवेदन के लिए 20 से 24 दिसंबर तक तिथि तय की गई है। 28 जनवरी को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। पहली पाली में एसटीईटी पेपर 1 की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में पेपर 2 की परीक्षा होगी।

जैमर की निगरानी में परीक्षा परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए सभी केंद्रों पर जैमर की व्यवस्था रहेगी। सभी अभ्यर्थियों की बॉयोमिट्रिक उपस्थिति भी ली जाएगी। बिहार बोर्ड की ओर से पहली बार स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा में जैमर की व्यवस्था की गई थी।

डीएलएड के लिए तिथि बाद में डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए तिथि अलग से घोषित की जाएगी। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार एसटीईटी के लिए प्राप्त केंद्रों की सूची को डीएलएड के लिए संपुष्ट कराया गया है, अधिकांश जिले से संपुष्टि प्राप्त हो चुकी है। इसके आधार पर परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *