किसान के इस बेटे ने चंद्रयान-2 के लिए डिजाइन किया एंटीना सिस्टम, पिता बोले- मेहनत से मिली सफलता

PATNA: ये हैं इसरो के वैज्ञानिक चंद्रकांता। चंद्रकांता इसरो के एक वरिष्ठ वैज्ञानिकों में से एक हैं। चंद्रकांता ने भारतीय उपग्रहों और ग्राउंड स्टेशनों के लिए एंटीना सिस्टम डिजाइन किया है। वो चंद्रयान -1, GSAT-12 और ASTROSAT के प्रोजेक्ट मैनेजर, एंटीना सिस्टम के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल वह डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर हैं, जो चंद्रयान -2 की आरएफ प्रणाली के लिए जिम्मेदार हैं और यूआर राव सैटेलाइट सेंटर (यूआरएससी) के ‘इलेक्ट्रोमैग्नेटिक्स’ खंड के प्रमुख हैं।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता के शिबपुर के रहने वाले हैं। चंद्रकांता एक किसान के बेटे हैं। किसान पिता मधुसूदन कुमार के घर में जब बेटा हुआ तो वो उसका नाम सूर्यकांता रखना चाहते थे। लेकिन एक स्कूल टीचर के कहने पर उन्होंने अपने बेटे का नाम चंद्रकांता रख दिया। चंद्रकांता के छोटे भाई शशिकांत का नाम भी चांद पर रखा गया है और वह भी वैज्ञानिक है।

वैज्ञानिक चंद्रकांता के पिता ने बताया कि- मैं एक किसान हूं और हमेशा खेत के कामों में बिजी रहता हूं। मुझे कभी उसे पढ़ाने का वक्त नहीं मिला। चंद्रकांता आज जो भी है, वह उसके टीचरों की वजह से है। क्योंकि उन्होंने ही उसे इस काबिल बनाया है। वह हमेशा से मेहनती था। वह 2001 में इसरों में शामिल हुआ और मेहनत ने उसे महत्वपूर्ण मिशन में प्रमुख वैज्ञानिक बना दिया। हमें बेहद गर्व और खुशी है कि हमारा बेटा इस टीम का हिस्सा है, जो ऐसा करेगा।

वहीं, बेटे की इस कामयाबी से मां के आंसू रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। मां ने कहा कि- मेरे बेटे ने मुझे सुबह फोन किया और टीवी पर चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग देखने के लिए कहा। मैं आज बहुत खुश हूं और मुझे अपने बेटे पर गर्व है। उसने बाधाओं को पार किया और वैज्ञानिक बना।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *