बिहार पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर, जानिए कब होगा मुखिया चुनाव के फाइनल डेट का ऐलान

PATNA : बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. मुखिया, सरपंच, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य समेत 6 पदों के लिए एकसाथ चुनाव होने वाला है. लेकिन अब तक चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हो पाया है. हालांकि सभी उम्मीदवार जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. पंचायत चुनाव की तारीखों के एलान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.बिहार में पंचायत चुनाव इसबार बैलेट पेपर से नहीं ईवीएम से होने वाला है. लेकिन ये मामला अब फंस गया है. जिसके कारण चुनाव के तारीखों के एलान में देरी हो रही है. देरी ही नहीं काफी देरी हो रही है. क्योंकि 2016 में 24 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव हो गया था. लेकिन इसबार तो शेड्यूल भी जारी नहीं किया गया है. जबकि 2016 में 25 फरवरी को ही पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की गई थी.

गौरतलब हो कि पटना हाईकोर्ट में बिहार और केंद्रीय निर्वाचन आयोग के बीच ईवीएम और बैलेट पेपर को लेकर याचिका दाखिल की गई है. इसपर फिलहाल कोई फैसला नहीं आया है. आपको बता दें कि अब तक 7 बार फैसला टाला जा चुका है. पहले माना जा रहा था कि 19 फरवरी को पटना हाईकोर्ट मामले पर फैसला सुना देगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब 21 अप्रैल को इसपर फैसला आने की उम्मीद है.पटना उच्च न्यायालय के फैसले की देरी के बाद माना जा रहा है कि 21 अप्रैल को कोई डिसीजन लिया जा सकता है. लेकिन फैसले की देरी से एक बात तो स्पष्ट है कि इसबार तय समय पर पंचायत चुनाव नहीं हो पायेगा. इस बार 21 अप्रैल को यदि हाईकोर्ट अपना फैसला सुना देता है तो चुनाव प्रक्रिया को पूरा होने में अगस्त तक का समय लग सकता है.

आपको बता दें कि पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हो पाया है, जिसके लिए सबसे बड़ी वजह ईवीएम की अनुपलब्धता मानी जा रही है. गौरतलब हो कि बिहार पंचायत चुनाव में ईवीएम मशीन की अनुपलब्धता मामले में पटना हाईकोर्ट ने अगले महीने 6 अप्रैल तक सुनवाई टाल दिया था. दरससल बिहार में इसबार पंचायत चुनाव में ईवीएम मशीन से वोटिंग कराने की तैयारी है लेकिन मशीन उपलब्ध नहीं होने के कारण आयोग को भारी मुश्किलों से गुरजना पड़ रहा है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *