1969 में दिल्ली से हावड़ा के लिए चली थी पहली राजधानी एक्सप्रेस, बिहार में नहीं था एक भी स्टोपेज

भारत में राजधानी एक्सप्रेस की शुरुआत 1969 में हुई. दिल्ली से हावड़ा ट्रेन चलने लगी. 17 डब्बे की ट्रेन, 17 घंटे की यात्रा. दिल्ली से ट्रेन चलकर कानपुर 15 मिनट रूकती थी, मुगलसराय दस मिनट, गोमो में बस स्टाफ चेंज करने के लिए पांच मिनट, फिर सीधे हावड़ा.

यानी बिहार में कहीं स्टॉपेज नहीं.बिहारी भकुआ के देखते थे ट्रेन को. राजधानी को देखने के लिए रोज रेलवेलाइन तक भी पहुंचते थे लोग. गरदा उड़ाते हुए आती-जाती थी. ढेर दिन तो देखादेखी का ट्रेन बना रहा राजधानी बिहारियों के लिए. ढेर दिन हो गया तो बिहारियों को लगा कि ई कईसा ट्रेन है कि जाता तो हमरे तरफ से बाकि पूरा राज्य में कहीं रूकता नहीं.
PRIVATISATION OF RAILWAYS WORKSHOP
लोग नेता को खोजने लगे जो आवाज उठाये बाकि लोहियाजी तो 67 में ही दुनिया से विदा हो गये थे.राजधानी रोको आंदोलन के लिए बना संगठन नेताओं के दरवाजे-दरवाजे घूमता रहा और आखिर में थककर लोहियाजी की प्रतिमा स्थापित करने में लग गया कि शायद दुनिया से जा चुके लोहियाजी की प्रतिमा में भी इतनी शक्ति हो कि वह कुछ कर सके.

लेखक – निराला विदेसिया

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *