भोलेनाथ की नंबर 1 भक्त है बिहार की कृष्णा बम, सावन की हरेक सोमवारी को जाती है सुल्तानगंज से बाबाधाम

अगर बाबा भोलेनाथ की कृपा नहीं होती तो जो भरापूरा परिवार, शांति व शोहरत मिल रही, वह शायद नसीब नहीं होती। जेकर नाथ भोलेनाथ उ अनाथ कैसे होई…। यह भाव जिस भक्त में हो जाए उसके जीवन में संकट यूं आता और फिर यूं ही चला जाता है।

पति गंभीर रूप से बीमार हुए मांगी मन्नत

मुजफ्फरपुर चकबासू निवासी पेशे से शिक्षक रहीं कृष्णा रानी उर्फ कृष्णा माता बम शिव भक्ति की बात पर भावुक हो जाती हैं। बताती हैं जब पढ़ाई कर रही थीं। उसी समय शादी हुई। सराय के भतंडी में उनकी ससुराल पर 1971 में नक्सली हमला हुआ। ससुर की मौत हो गई। उसके बाद पूरा परिवार अस्त-व्यस्त। पति पशु चिकित्सक की पढ़ाई कर रहे थे।

उनकी पढ़ाई छूट गई। हालत ऐसी हुई कि नैहर में पिता के पास रहकर आगे की पढ़ाई की और फिर शिक्षक के लिए चयन हुआ। मुजफ्फरपुर में ट्रेनिंग चल रही थी। इस बीच पति गंभीर रूप से बीमार हो गए। अभी जो कोरोना का हाल है वहीं उस समय कालाजार का था। करीब दो साल तक उनका इलाज चला। उसी समय संकल्प लिया कि बाबा अगर पति क्योर हुए तो यात्रा करेंगे।

घर पर ही करें बाबा की पूजा

शिव साधक कृष्णा रानी उर्फ कृष्णा माता बम ने कहा कि इस बार भक्त अपने घर में ही बाबा की मन से पूजा करें। उनसे प्रार्थना करें कि कोरोना से मुक्ति दिलाएं। पुराने दिन लौटें, ताकि सभी भक्त उनके दरबार में जाकर हाजिरी लगाएं। मन से जो मांगा जाता है उसे बाबा जरूर पूरा करते हैं। यह भाव लेकर सपरिवार घर में पूजा करें। मुझे इस बात की खुशी है कि इस बार करीब 250 से ज्यादा भक्तों को घर में ही शिवलिंग रखकर पूजन करने के लिए प्रेरित किया। सभी पूजा कर रहे हैं।

कृष्णा रानी की धार्मिक यात्रा

  • 1982 से लगातार 2019 तक सुल्तानगंज से देवघर बाबा बैद्यनाथ को हर सोमवारी को चढ़ाती रहीं डाक कांवर। करीब 110 किलोमीटर की यात्रा 16 से 18 घंटे मेें पूरी करती रहीं।

-2006 में सुल्तानगंज से देवघर दंड प्रणाम करते दांडी बम बनकर की यात्रा।

  • 1976 से 1982 तक लगातार पहलेजाघाट से मुजफ्फरपुर बाबा गरीबनाथ तक डाक कांवर यात्रा करीब 75 किलोमीटर की।
  • पहलेजाघाट से पूर्वी चंपारण के अरेराज में बाबा सोमेश्वनाथ पर कांवर यात्रा दोबार अनंत चतुर्दशी को की।
  • हरिद्वार से देवघर तक कांवर यात्रा एक बार 1988 में एक माह में पूरी की।
  • गंगोत्री से रामेश्वर तक कांवर यात्रा एक बार तीन माह में बेटा मुकेश कुमार के सहयोग से पैदल यात्रा की।
  • मुजफ्फरपुर से कामख्या धाम व नेपाल के जनकपुर सीता माता के दर्शन के लिए एक-एक बार साइकिल यात्रा की।
  • मानसरोवर की यात्रा व पाकिस्तान में जाकर खटास जी महाराज बाबा का दर्शन और पूजन किया।
  • 1992 से 1998 तक सीने पर कलश रखकर अश्विन नवरात्रा में की। पति नंदकिशोर पांडेय के साथ लगातार 12 साल तक माता वैष्णव देवी की

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR ह्वाटसअप ग्रुप के लिए यहां Whattsup ट्विटर के लिए यहां TWITTER क्लिक करें

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *