मैं पोखर नहीं बिहार के मधुबनी का एकलौता स्टेडियम हूं, DM सर खेल अधिकारी के साथ मुझे देखने आए हैं

PATNA-क्या आप जानना चाहेंगे यह क्या है, मिथिला की हृदयस्थली मधुबनी का इकलौता स्टेडियम जो भरे हुए जलकुम्भी से किसी पोखर का आभास दे रहा है। सामने खड़े दो जने एक मधुबनी जिला कलेक्टर और दूसरे जिला खेल पदाधिकारी, इस स्टेडियम से अपना भी दिली जुड़ाव है, कभी ये जिंदादिल स्टेडियम हुआ करता था और मधुबनी के खेल कूद का अड्डा। जिला क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करते हुए हमने भी यहाँ खूबसूरत लम्हा गुजारा है। निरिक्षण करते दोनों पदाधिकारी की रिपोर्ट क्या सरकार से इस स्टेडियम का कायाकल्प करवा सकते हैं !!

स्टेडियम का मामला पहुंचा जनता दरबार में : कभी बिहार में प्रसिद्ध रहे मधुबनी स्टेडियम आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। इसकी जर्जरता का मामला सीएम जनता दरबार में पहुंचा है। 13 को जनता दरबार में सीएम ने सभी संबंधित अधिकारी व कर्मी को तलब किया है। लगभग दस सालों में स्टेडियम इतनी जर्जर हाल में पहुंच गया है कि अब इसके अंदर की संरचना पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। यहां पर अब कोई आयोजन नहीं हो रहा है। शहर के हर कार्यक्रम और आयोजन के लिए एकमात्र इस स्थल की इस हालत के कारण अब हर सरकारी व गैर सरकारी आयोजनों के लिए भटकना पड़ रहा है।

हालत इतनी खराब है कि राष्ट्रीय आयोजन 26 जनवरी व 15 अगस्त में झंडोत्तोलन के लिए भी मशक्कत करनी पड़ती है। इसकी बदहाली से आजिज यहां के लोगों ने कई बार विभिन्न स्तरों पर मामले को उठाया। इससे भी समस्या का समाधान नहीं होते देख वरीय अधिवक्ता महताब आलम ने सीएम जनता दरबार में इस मामले को रखा है। अधिवक्ता ने बताया कि इसके लिए इस मामले को पहले जिला लोक शिकायत में रखा गया। यहां पर सुनवाई हुई। लोक शिकायत से दिये गये निर्देश के अनुसार भी इसकी मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं हुआ। इसके बाद सभी संबंधित अधिकारी से गुहार लगायी गयी। कुछ नहीं होता देख सीएम जनता दरबार में मामले को ले गये हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup  YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *