लंदन से पढ़ाई करने के बाद करने लगा बैंड पार्टी में काम, अब है मुख्यमंत्री, चुनाव में जबरदस्त जीत

दिल्ली से लंदन तक की पढाई, म्युजिक बैंड से सीएम तक पहुंचे कॉनराड संगमा के बारे में कुछ रोचक बातें बातें : कानर्ड अक्सर मेघालय में स्टेज पर म्युजिक से जुड़े प्रोग्राम्स में शिरकत भी करते हैं. वह बहुत मजे से बॉलीवुड का ये गीत गाते हैं- गजब का ये दिन. माना जाता है कि जब वह पढ़ रहे थे तो उन्होंने अपना म्युजिक बैंड भी बनाया था. आमतौर पर वह इलैक्ट्रिक गिटार बजाने में सिद्धहस्त हैं. हैवी मेटल बैंड आयरन मैडन उनका पसंदीदा बैंड रहा है. 45 साल के कॉनराड संगमा मेघालय के सियासी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. म्युजिक के गजब के क्रेजी हैं. 2020 में जब वह गिटार बजाते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में आए कि ये वायरल होने लगा. वैसे कानर्ड नार्थईस्ट की उन युवाओं को रिप्रेजेंट भी करते रहे हैं, जो म्युजिक, गिटार और रॉक के शौकीन हैं.

कॉनराड अक्सर मेघालय में स्टेज पर म्युजिक से जुड़े प्रोग्राम्स में शिरकत भी करते हैं. वह बहुत मजे से बॉलीवुड का ये गीत गाते हैं- गजब का ये दिन. माना जाता है कि जब वह पढ़ रहे थे तो उन्होंने अपना म्युजिक बैंड भी बनाया था. आमतौर पर वह इलैक्ट्रिक गिटार बजाने में सिद्धहस्त हैं. हैवी मेटल बैंड आयरन मैडन उनका पसंदीदा बैंड रहा है.

मेघालय के सबसे लोकप्रिय नेता बन चुके हैं. काफी पढ़े लिखे हैं. पैदा वह मेघालय के तूरा में हुए लेकिन फिर शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल में हुई. इसके बाद वह पेनसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिग्री की पढ़ाई करने गए

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *