माँ सरस्वती का अवतार है kG 1 का छात्र नक्श जैन, 4 साल की उम्र में दोनों हाथों से लिखता है

कहते हैं कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होती, तभी तो किसी ने कहा है कि चाइल्ड इस द फादर ऑफ मैन. हम आपके पास एक ऐसे छोटे बच्चे की कहानी लेकर आए हैं, की प्रतिभा देखकर आप भी कहेंगे कि यह साक्षात मां सरस्वती का अवतार है. नक्स जैन का अभी मात्र 4 साल है. लेकिन इतनी कम आयु में भी वह अपने दोनों हाथ से फराटे दार लिखाई करता है. आइए डिटेल में जानते हैं क्या है पूरा मामला…

मध्यप्रदेश के इंदौर में एक 4 साल 8 महीने के नक्श जैन को दोनों हाथों से लिखने की अनूठी प्रतिभा है।नक्श की मां ने बताया, “नक्श 18 डिजिट नंबर्स लिख लेता है और इसके अलावा वो विभिन्न देशों के झंडे बना लेता है। वो दोनों हाथों से नंबर्स और अल्फाबेट लिख लेता है। ये KG-1 में है।”

नक्श को वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्ड से 18 डिजिट नंबर्स लिखने के लिए सर्टिफिकेट मिला है,अब हम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अप्लाई करेंगे। हालांकि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अभी नए टाइटल नहीं स्वीकार करते हैं,जब वो करेंगे तो हम उसके के लिए अप्लाई करेंगे: नक्श की मां कविता

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

नक्श की मां ने बताया, “नक्श 18 डिजिट नंबर्स लिख लेता है और इसके अलावा वो विभिन्न देशों के झंडे बना लेता है। वो दोनों हाथों से नंबर्स और अल्फाबेट लिख लेता है। ये KG-1 में है।”(3.11) https://t.co/0v6Ival0kb

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *