3 महीने पहले मां-बाप का कोरोना से हुआ निधन, आज वंशिका ने मैट्रिक में लाया 99.8 % नंबर

वंशिका से जरूर मिलिए और इस बच्ची को शुभकामनाएँ दीजिये…दो दिन पहले आए CBSE के रिजल्ट में इस बच्ची ने भोपाल से कक्षा दसवीं में 99.8 % के साथ सबसे अधिक अंक हासिल किए है..

तीन महीने पहले कोरोना की दूसरी लहर में वंशिका अपने माता पिता दोनों को खो चुकी है…वंशिका के पिता जितेंद्र कुमार पाठक फाइनेंशियल एडवाइजर और माँ सिमा जी शिक्षक थी…ट्रीटमेंट के लिए दोनों हॉस्पिटल में एडमिट हुए दुर्भाग्य से दोनों का निधन हो गया…अस्पताल से ही अपनी बेटी को फोन पर कहे “बेटा हिम्मत रखना…… ये शब्द जितेंद्र जी के आखिर शब्द थे….

वही माँ ने अंतिम बार हुई बात में अपने आप पर भरोसा रखो…हम जल्दी ही वापस लौटेंगे कहकर बेटी को संबल दिया था….
दुर्भाग्य से एक के बाद एक इस बच्ची ने अपने पिता और फिर माँ को कोरोना के कारण खो दिया….

परिपक्वता संवेदनशील हालातों से ही आती है, छोटे भाई विवान को भी सम्भालने की जिम्मेदारी वंशिका की थी..
इतनी छोटी उम्र में दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा पर यह बच्ची घबराई नहीं…

वंशिका और विवान उनके मामा मामी की देखरेख में है..दो दिन पहले CBSE का रिजल्ट आया तो इस बच्ची की खुशी का ठिकाना नहीं रहा…अब वंशिका IIT से अपनी पढ़ाई पूरी कर प्रशासनिक सेवा में जाकर अपने पिता का सपना पूरा करना चाहती है….

प्रिय वंशिका ! तुम सफलता के सर्वोच्च शिखर स्थापित करो, खूब आगे बढ़ो अपने माता पिता का सपना पूरा करो..ईश्वर से तुम्हारे और छोटे भाई के लिए हम सभी की ढ़ेरो शुभ और मंगल कामनाएँ ! Stay strong champ ! More powers to you ! ❤️

  • अभ्युदय

-अर्जुन बरनवाल (जनमत)

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *