जम्मू कश्मीर में अजीब स्थिति है़, पता कुछ चल नहीं रहा है, लेकिन मजा बहुत आ रहा है

जम्मू कश्मीर में जारी हाई वोल्टेज ड्रामा पर एक नजर 35 अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती अमरनाथ यात्रा रोकी गई। अमरनाथ यात्रा के बाद सारे बेस कैंप खाली कराये गये। किश्तवाड़ जिले में 43 दिन तक चलने वाले मचैल मठ यात्रा भी निलंबित। जम्मू में प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों के लिए लगे लंगरों को अगले दो दिनों में समेटने को कहा।

थानों में तैनात पुलिस बल से हथियार वापस लिये गये। एनआईटी श्रीनगर में पढ़ाई करने वाले बाहर के छात्रों को घर भेजा गया। श्रीनगर की मशहूर डल झील में हाउस बोट में ठहरे विदेशी पर्यटकों को पुलिस जबरन वापस भेज रही है। सरकार ने राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के कर्मचारियों को बिना अनुमति छुट्टी नहीं देने का आदेश जारी किया। कश्मीर गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों को तुरंत हॉस्टल खाली करने का आदेश।

राज्य सरकार ने कुपवाड़ा के अस्पताल में मेडिकल कंट्रोल रूम बनाने का आदेश दिया। अब नवीनतम घटनाक्रम ये है कि संसद में गृहमंत्री अमित शाह की बड़ी बैठक चल रही है। इस बैठक में अमित शाह के अलावा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल और गृह सचिव राजीब गाबा मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भी कल अपने निवास पर मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है।

लेखक : पकंज श्रीवास्तव, पत्रकार, पटना

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *