अपने प्रिंसिपल की विदाई में इस तरह पैर पर गिरकर रो पड़ीं छात्राएं

Patna: बिहार के नवादा जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालय ओहारी के प्रभारी प्रधानाध्यापक यमुना प्रसाद को सेवानिवृति उपरांत विद्यालय परिवार द्वारा ऐसी विदाई दी गई, जो सबके लिए यादगार बन गई. इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत विदाई गीत ने उपस्थित लोगों की आंखें नम कर दीं. विदाई गीत गाती हुईं छात्राएं अपने गुरुजी के पैर पर गिरकर फूट-फूटकर रोने लगीं जिसे देखकर वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखें भर आईं.

तो वहीं सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में कहा कि मैंने अपने तरफ से विद्यालय के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा. बावजूद अगर किसी प्रकार की कमी रह गई तो मैं इसके लिए क्षमा प्रार्थी हूं. इसके पूर्व विद्यालय परिवार के द्वारा इन्हें अंग-वस्त्र, रामचरित्रमानस आदि भेंट किया गया.

उपस्थित लोगों नें फूल मालाओं से उन्हें लाद दिया. अन्य वक्ताओं ने उनके कार्यकाल को काफी सुखद व सराहनीय बताया और कहा कि इनकी सेवानिवृत्ति से विद्यालय परिवार अपना एक आदर्श अभिभावक से दूर हो रहा है. जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है. उपस्थित कई ग्रामीणों ने भी यमुना प्रसाद के कार्यकाल को यादगार बताया.

ग्रामीणों ने कहा कि इन्होंने जर्जर हो चुके विद्यालय को अपने वेतन व लोगों से जमा की गई राशि से चकाचक करने का काम किया. ऐसे शिक्षक संयोग से मिलते हैं. मौके पर उपस्थित शिक्षकों के अलावा छात्र-छात्राओं की आंखें नम थी. शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जिसकी आंखों से आंसू की अविरल धारा न बही हो. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम व पौधा रोपण भी किया गया.

कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष परशुराम सिंह, सचिव चंदेश्वर प्रसाद, सेवानिवृत शिक्षक हरिद्वार सिंह, शारदा पाण्डेय, आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुंजैला के प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार निराला, इंटर विद्यालय बुधौली के प्राचार्य प्रदीप प्रसाद, समाजसेवी चंद्रभूषण सिंह, भूषण प्रसाद सिंह, सरपंच संजय सिंह, इंद्रपाल जॉन्सन, किशोरी शरण वर्मा आदि उपस्थित थे. संचालन डॉ. नागेंद्र उपाध्याय ने किया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *