अभी:अभी- पटना में दारोगा अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

PATNA: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक बार फिर से दारोगा अभ्यर्थियों पर लाठियां बरसाई हैं. शहर में प्रदर्शन और दारोगा की पीटी परीक्षा फल रद्द करने की है मांग को लेकर दारोगा के अभ्यर्थियों ने प्रद’र्शन किया. दारोगा अभ्यर्थियों का जत्था डाकबंगला चौराहा पहुंचा जिसके बाद पुलिस को चकमा देकर प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश करने लगे.

इस दौरान पुलिस ने मार्च को रोका लेकिन वो लगातार आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे. मौके पर पहुंचे टाउन डीएसपी समेत पुलिसवालों ने दारोगा अभ्यर्थियों के खिलाफ का’र्रवाई करते हुए ला’ठी चा’र्ज किया और सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पी’टा. लाठीचार्ज की इस घ’टना से डाकबंगला चौराहे पर अफ’रा-तफ’री का माहौल कायम हो गया. कहा जा रहा है कि कई कैंडिडेट्स को पुलिस ने हिरा’सत में भी लिया है.

दारोगा अभ्यर्थियों का जत्था पटना के साइंस कॉलेज से जेपी गोलंबर के लिए निकला था. इस दौरान प्रदर्न’कारियों ने कई कोचिंग संस्थानों को भी बं’द कराया. प्रद’र्शनकारी परीक्षा रद्द करने और परीक्षा में हुए धां’धली की सीबीआई से जांच कराने की मांग कर रहे हैं.

मालूम हो कि बिहार पुलिस के दारोगा भर्ती की पीटी परीक्षा हाल में ही घोषित की गई है. परीक्षा के नतीजे आने के बाद से ही छात्रों का आ’रोप है कि इसमें ग’ड़बड़ी की गई है इस कारण से परीक्षा को र’द्द करना चाहिए. दूसरी तरफ सफल अभ्यर्थियों के अलावा विभाग भी में’स की परीक्षा लेने के लिए लगातार काम कर रहा है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *