बाप है सब इंस्पेक्टर और बेटा बना iAS, यूपीएससी का रिजल्ट निकलते ही रो पड़े गौरव के माता-पिता

चंडीगढ़ पुलिस विभाग में तैनात सब इंस्पेक्टर सुदेश कुमार के बेटा 27 वर्षीय गौरव डोगरा ने 597वां स्थान हासिल किया है। गौरव ने साल 2016 पंजाब इंजीनियरिंग कालेज (PEC) से बैचलर आफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी। वह मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर स्थित सुजानपुर के गांव पलाही के रहने वाले हैं। उनके पिता सुदेश कुमार सेक्टर-45 बुड़ैल चौकी में इंचार्ज की पद पर तैनात हैं।

पंजाब इंजीनियरिंग कालेज (पेक) से डिग्री हासिल करने के बाद साल 2016 में कैंपस सिलेक्शन होने पर गौरव डोगरा ने नोएडा स्थित द स्मार्ट क्यूब कंपनी ज्वाइन कर ली। इसके बाद फरवरी 2022 में गौरव ने कोलकाता में नेटस्क्राइब कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर की पोस्ट पर ज्वाइन किया। कोरोना महामारी की शुरुआत में लगे लाकडाउन के बाद से ही गौरव वर्क फ्राम होम कर रहे हैं। वह चंडीगढ़ में परिवार के साथ रह रहे हैं। वहीं, हमीरपुर जिले के सुजानपुर के गांव जोल पलाही में गौरव की उपलब्धि पर जश्न मनाया. गौरव की 80 वर्ष की दादी ब्रह्मी देवी ने ढोल और बाजे बजा कर गांव में लड्डू बांटे है।

सेक्टर-51 डी स्थित पुलिस सोसाइटी के मकान में इंस्पेक्टर सुदेश कुमार परिवार के साथ रहते हैं। उनके दोनों बेटे पढ़ाई में होनहार हैं। यूपीएससी क्लीयर करने पर गौरव ने कहा कि दादा-दादी और माता-पिता की बदौलत सपने को साकार कर पाया हूं। सोमवार को भी रिजल्ट आने पर आफिस का काम कर रहे गौरव को दोस्तों के बधाई वाले मैसेज से आने लगे तो उन्हें इसकी जानकारी मिली। इसके बाद परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है। चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी प्रवीर रंजन और एसएसपी कुलदीप सिंह चहल ने भी परिवार को बधाई दी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *