सब नंबर का चक्कर है! आलू वाले ने 2.4 लाख में खरीदा BSNL का VIP नंबर, अंदर देखें क्या है Mobile Number

VIP मोबाइल नंबर का क्रेज इंडिया में कितना है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि लोग सिर्फ एक मोबाइल नंबर के लिए लाखों रुपए तक खर्च करने से पीछे नहीं हटते। ऐसा ही वीआईपी मोबाइल नंबर का क्रेज हाल ही में देखा गया। दरअसल, फर्रुखाबाद में BSNL के एक VIP मोबाइल नंबर की बोली 2.40 लाख रुपये तक जा पहुंची। बीएसएनएल कार्यालय की ओर से पैसे पेड करने के बाद उसे उस शख्स को यह नंबर आवंटित कर दिया गया, जिसने सबसे ज्यादा बोली लगाई थी।

आलू बेचने वाले ने खरीदा नंबर

आपको बता दें कि राजस्थान में कोटा के एक आलू व्यवसायी ने इस नंबर के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीएसएनएल के ऑनलाइन पोर्टल पर वीआईपी मोबाइल नंबर बिक्री के लिए उपलब्ध होते हैं, जहां लोग ऐसे नंबरों के लिए नीलामी में बोली लगा सकते हैं।

अब आप सोचे रहे होंगे कि वह नंबर कौनसा था, जिसे 2.4 लाख रुपए में बेचा गया। आपको बता दें कि इस मोबाइल नंबर की खासियत है कि इसके शुरू के चार अंक के बाद के छह अंक जीरो (000000) हैं। यह नंबर 88 से शुरू होता है, फिर दो और अंकों के बाद छह शून्य यानी 000000 शामिल (पूरा नंबर 88XX000000) है। हालांकि, प्राइवेसी का खयाल रखते हुए हमने तीसरे और चौथे अंक की जगह XX लिखा है। 

बीएसएनएल के एक कर्मचारी के अनुसार आलू व्यापारी तनुज डुडेजा को वीआईपी मोबाइल नंबर रखना पसंद है। 2.4 लाख रुपये का वीआईपी नंबर उनकी दूसरी खरीद है क्योंकि उन्होंने पहले भी एक लाख रुपये में एक और नंबर खरीदा था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *