राजद जदयू में महाभारत शुरू, कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने दिया इस्तीफा, महागठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं
अभी-अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बिहार सरकार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह और राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह ने नीतीश सरकार से अपना इस्तीफा दे दिया है. विगत कई दिनों से वह एक के बाद एक सरकार पर विवादित बयान देते रहे थे. कभी खुद को चोरों का सरदार बताते थे, तो कभी सभी अधिकारियों को घूसखोर बताते थे. उनके इस्तीफा पर उनके पिता का कहना है कि पार्टी के लिए बलिदान देने का समय है. सिर्फ बोलने से कुछ नहीं होता है. किसानों के लिए कुछ करना है तो बलिदान भी देना पड़ेगा. सुधाकर चील मंडी प्रथा को फिर से चालू करने की कवायद कर रहे थे.

वहीं दूसरी ओर सुधाकर सिंह के इस्तीफे पर भाजपा के कई नेताओं ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. संजय जयसवाल ने कहा है कि नीतीश सरकार में खुलेआम यूरिया की कालाबाजारी हो रही थी. सुधाकर सिंह बार-बार इसको बंद करने के लिए सरकार के खिलाफ बोल रहे थे. वही सम्राट चौधरी का कहना है कि इससे साफ हो गया है कि राजद और जदयू में महाभारत शुरू हो चुका है.
डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR आप हमे फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं