सुधाकर सिंह को झटका, राजद ने जारी किया कारण बताओ नोटिस, क्या पार्टी से होंगे बाहर

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह राजद विधायक राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है बताया जाता है कि राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्धकी ने उन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पत्र के माध्यम से सुधाकर सिंह से पूछा गया है कि आप को बार बार समझाया जा रहा है बावजूद इसके आप अनर्गल बयान दे रहे हैं. आप दिल्ली के उस बैठक में भी शामिल थे जिसमें प्रस्ताव पारित किया गया था कि महागठबंधन और उसके किसी भी नेता पर बयान देने के लिए सिर्फ लालू यादव और तेजस्वी यादव अधिकृत हैं. इसके बावजूद आप मीडिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और महा गठबंधन सरकार को लेकर अनर्गल बयान दे रहे हैं.

पत्र में यह भी कहा गया है कि सुधाकर सिंह के विवादित बयान से जहां महागठबंधन को नुकसान हो रहा है वहीं बीजेपी को फायदा पहुंच रहा है. इतना ही नहीं राजद के कार्यकर्ताओं को भी आपके बयान से आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसलिए आपको इस पत्र के माध्यम से कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है. कृपया 15 दिन के अंदर आप अपना जवाब जमा करें.

बताते चलें कि महागठबंधन के तीन बड़े दलों ने मंगलवार को साफ कर दिया कि बयानवीरों के अनर्गल बयान से महागठबंधन की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा है। सरकार अपना काम कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने अनर्गल बयानबाजी की अपने-अपने अंदाज में निंदा की है। दीपंकर भट्टाचार्य ने इस तरह के बयान पर रोक लगाने की मांग के साथ ही कहा कि गठबंधन में सभी मुद्दों पर विचार के लिए महागठबंधन के दलों की एक समन्वय समिति बननी चाहिए।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *