सुपौल में बनेगा मेडिकल कॉलेज, कैबिनेट बैठक में CM नीतीश का फैसला, 603 करोड़ मंजूर

PATNA-राज्य के सुपौल जिला में लोहिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल बनेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में इसका फैसला लिया गया। साथ ही कैबिनेट ने इसके निर्माण के लिए 603 करोड़ 68 लाख रुपये की स्वीकृति भी दे दी है।

चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के निर्माण के लिए बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना निगम, लिमिटेड पटना से तकनीकी अनुमोदन प्राप्त मॉडल स्टीमेट के आधार पर उक्त राशि की स्वीकृति दी गई है। इससे चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में विकास के साथ-साथ राज्य की जनता को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी। बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग आगे की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाएगा। कैबिनेट की बैठक में विभिन्न विभागों के कुल 24 प्रस्तावों पर मंजूरी दी गई।

उधर,15वें वित्त आयोग द्वारा की गई अनुशंसा के आलोक में वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 एवं अगले आदेश तक के लिए राज्य आपदा प्रशमन कोष के गठन को कैबिनेट ने स्वीकृति दी है। इस राशि का उपयोग प्राकृतिक आपदाओं एवं विशेष स्थानीय प्रकृति की आपदाओं की जोखिम को कम करने पर होगा। इस कोष में केंद्र और राज्य सरकार का अंशदान 75:25 के अनुपात में रहेगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *