सुपर 30 का सुपर धमाका, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भी फिल्म टैक्स फ्री, कमाई भी तोड़ रही रिकॉर्ड

पटना : गणितज्ञ आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म सुपर 30 अब तक नौ राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी हो। बिहार के आनंद बनी फिल्म सबसे पहले बिहार में सरकार ने टैक्स फ्री की और इसके बाद यह सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। अब हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म सुपर 30 की कामयाबी का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते हैं कि उपराष्ट्रपति ने फिल्म की सराहना की है। इनके अलावा राजस्थान के मुख्यमंत्री, बिहार उप मुख्यमंत्री, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज राजनेताओं ने फिल्म की सराहना की है। बता दें कि सुपर 30 अब तक बिहार, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में टैक्स फ्री हो चुकी है। गौरतलब है कि फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हुई थी और अब तक करीब 130 करोड़ रुपए कमा चुकी है। फिल्म में ऋतिक रोशन मुख्य किरदार हैं, जोकि गणितज्ञ आनंद कुमार का रोल निभाए हैं। इनके अलावा फिल्म में मृणाल ठाकुर, आदित्य श्रीवास्तव, अमित साध, नंदीश सिंह और पंकज त्रिपाठी मुख्य किदार में हैं। वहीं, विकास बहल इस फिल्म के निर्देशक हैं।

कंगना की बहन रंगोली ने ऋतिक के अभिनय पर उठाए सवाल: कंगना रनौत और ऋतिक रोशन के बीच चल रहे टकरार से पूरा देश अवगत है। दोनों काफी समय से विवाद चल रहा है, ऐसे में ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 में ऋतिक की एक्टिंग पर कंगना की बहन रंगोली चंदेल से सवाल उठाया है। रंगोली ने ट्वीट किया है- एक महान शख्स की बायोपिक को एक्टर ने अपने चेहरे को काले रंग से रंगकर बर्बाद कर दिया है। इसके बाद रंगोली ने लिखा है कि सारा ध्यान कंगना पर ही रखोगे तो भाई एक्टिंग कब करोगो। उसको अपना गुरु मानकार, रोज उसकी फोटो की पूजा किया कर, जा थोड़ी एक्टिंग सीख ले… जादू कहीं का।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *