राम मंदिर पर इन्तजार ख़त्म…सुप्रीम कोर्ट ने कहा अयोध्या मामले में 18 अक्टूबर तक पूरी होगी सुनवाई

New Delhi: आखिरकार अयोध्या मामले पर कोर्ट के फैसले का दिन नजदीक आता दिख रहा है। मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई ने पक्षों को अंतिम बहस पूरी करने के लिए 18 अक्टूबर तक की तारीख तय की है। कोर्ट ने सभी हितधारकों को 18 अक्टूबर तक दलीलें खत्म करने को कहा है। अयोध्या भूमि विवाद मामले की सुनवाई के 26 वें दिन सभी पक्षों ने अपनी-अपनी दलीलें रखने का अपना शैड्यूल जमा किया जिसके बाद इस ये तारीख तय की गई।

रंजन गोगोई ने कहा हम सभी 18 अक्टूबर तक सुनवाई समाप्त करने के लिए एक संयुक्त प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अदालत सुनवाई के एक घंटे बढ़ा सकती है और जरूरत पड़ने पर शनिवार को भी बैठ सकती है और सुनवाई समाप्त कर सकती है। न्यायालय ने ये भी स्पष्ट किया कि अयोध्या की कार्यवाही अभी भी गोपनीय रहेगी।

dailybihar.com, dailybiharlive, dailybihar।com, national news, india news, news in hindi, latest news in hindi, बिहार समाचार, bihar news, bihar news in hindi, bihar news hindi

गोगोई ने यह भी कहा है कि अयोध्या मामले में दिन-प्रतिदिन की कार्यवाही जारी रहेगी क्योंकि सुनवाई एक एडवांस स्टेज पर पहुंच गई है। अदालत ने ये भी साफ किया कि अगर पक्ष मध्यस्थता पैनल का सहारा लेकर मामले को निपटाने की इच्छा रखते हैं तो वे ऐसा कर सकते हैं और अदालत के सामने समझौता रख सकते हैं।

भारत के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता में पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कहा
सुनवाई के साथ—साथ मध्यस्थता की प्रक्रिया चल सकती है जो उच्चतम न्यायालय में चल रही है और अगर एक सौहार्दपूर्ण समझौता हो जाता है तो वो ही सुप्रीम कोर्ट के सामने दायर किया जाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *