चेतन ने तलवार से किया बहन का ‘मांग न्यौता’, कल होगी आनंद मोहन की बेटी की शादी

PATNA-आज से एक दिन बाद अर्थात 15 जनवरी को राजधानी पटना में बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन और लवली आनंद की बेटी सुरभी आनंद का विवाह मुंगेर निवारी राजहंस से होने जा रहा है। बिहार राजद के विधायक चेतन आनंद ने एक फोटो जारी किया है। इसमे तलावर लेकर वह अपनी बहन के साथ मांग न्योता का विध कर रहे हैं। फेसबुक पर उन्होंने लिखा है की राजपुताना प्रथा से बहन का ‘मांग न्यौता’ करते हुए! इस से पहले सुहागिन महिलाओं द्वारा मटकोर का आयोजन किया गया। मड़बा बनाने के लिए पोखर किनारे से मिट्टी लाया गया। सुहागिन महिलाओं ने मंगल गीत गाए। मां लवली आनंद ने सु​हागिन महिलाओं के बीच तेल सिंदूर का वितरण किया।

पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) के घर कई सालों बाद खुशियां लौटी हैं. 15 फरवरी को उनकी बेटी सुरभि आनंद का विवाह है. शादी की रस्में चल रही और घर में बुधवार को शहनाई बजने वाली है. कहा जा रहा कि ये शादी बिहार की ग्रैंड शादियों में से एक होगी. करीब 10 से 15 हजार लोग इस शादी में शिरकत करेंगे. बिहार के दिग्गज नेता सुरभि को आशीर्वाद देंगे. आज 13 और कल 14 फरवरी को हल्दी और मेहंदी की रस्में हैं. इसके बाद 15 को सात फेरे होंगे.

इससे पहले हुए सगाई समारोह के दौरान सभी नेता एक साथ दिखे थे. शादियों में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों के बड़े बड़े नेता शामिल होंगे. आनंद मोहन कुछ दिन पहले ही 15 दिनों के पैरोल पर बाहर आए हैं. पटना से लेकर पैतृक गांव सहरसा में शादी की धूम है. घर में तमाम तरह की तैयारियां की जा रही. शादी मिथिला की परंपरा से होनी है.

ट्विटर पर सुरभि आनंद की शादी के रस्मों की कई तस्वीरें भी सामने आईं थी जिसमें वह मिथिला ब्राइड बनीं दिख रहीं. पीले रंग की साड़ी में रस्म कर रहीं सुरभि के माथे पर लाल रंग की चुनरी है जिसमें वह बेहद प्यारी लग रहीं. कहा जा रहा कि शादी के लिए पांच तरह के कार्ड छप रहे हैं. कुल 10 से 15000 लोगों में कार्ड्स बंटेगे. हर जिले से विशेष लोग शादी में शामिल होंगे. सहरसा में कुल 600 लोगों में कार्ड बांटे जा रहे.

अभी उनके घर में नेताओं के आने जाने का भी सिलसिला शुरू है. रविवार को ही बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने आनंद मोहन के आवास पर उनसे मुलाकात की है. बेटी की शादी की बधाई दी है. इस मुलाकात की भी चर्चा जोरों से है. सुरभि की शादी रितु राज सिंह से हो रही है. कुछ महीने पहले ही सगाई समारोह में बड़े बड़े दिग्गजों का जमावड़ा दिखा था. सुरभि दो दिनों बाद शादी की बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि भाई आरजेडी विधायक चेतन आनंद की भी फिलहाल शादी नहीं हुई है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *