यहां जानिए बिहार पुलिस ने सीबीआई को सौंपे हैं कौन से अहम सबूत

Patna: सीबीआई जांच से सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला सुलझ सकता है। अब सीबीआई सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ करेगी। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुंबई पुलिस को भी सीबीआई की मदद करनी होगी। यानि जो कागजात मुंबई पुलिस ने पटना की एसआईटी को देने से इनकार कर दिया था उसे अब सीबीआई आसानी से ले सकती है।

पटना पुलिस ने भी सीबीआई को अहम सबूत दिये हैं जो बेहद अहम हैं। सुशांत सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, घटनास्थल से जब्त सामान की सूची, वीडियो रिकॉर्डिंग, सीसीटीवी कैमरे के फुटेज समेत अन्य सबूतों की मांग सीबीआई मुंबई पुलिस से करेगी। ये ऐसे सबूत हैं जिनके सामने आने और उनकी जांच के बाद सुशांत की मौत की मिस्ट्री से पर्दा उठ सकता है। जानकारों का मानना है कि सीबीआई एक बहुत ही प्रोफेशनल जांच एजेंसी है और उसकी जांच से परत दर परत इस घटना से जुड़े राज खुल सकते हैं।

सबूतों में रिया और सुशांत का सीडीआर भी शामिल
पटना पुलिस के दिये गये सबूत सीबीआई के लिये अहम हैं। सूत्रों की मानें तो पटना पुलिस की एसआईटी ने मुंबई पुलिस को उन सभी दस लोगों के बयान सौंपे थे जिसे 161 के तहत लिये गये थे। इसके अलावा पटना पुलिस ने रिया चक्रवर्ती और सुशांत सिंह के कॉल डिटेल रिकॉर्ड भी सीबीआई को सुपुर्द किये हैं। सुशांत के बैंक खाते का डीटेल भी दिया गया था। इसके अलावा ऐसे सबूत भी दिये गये हैं जिससे सुशांत की मौत के पीछे कई लोगों की साजिश का पता चलता है।

दिशा की मौत की हो सकती है पड़ताल
शुरुआती दौर से ही सुशांत और दिशा सालियान की मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं थीं। ऐसा माना जा रहा था कि दोनों की मौत के बीच कोई कनेक्शन है। पटना पुलिस की टीम भी दिशा सालियान की मौत की जांच करना चाहती थी। हालांकि उस वक्त मुंबई पुलिस ने इस मामले में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया था। यहां तक कि दिशा की मौत से जुड़े कागजातों की फाइल डिलीट तक होने की बात पटना पुलिस से कह दी गयी थी। सूत्र बताते हैं कि अब सीबीआई दिशा की मौत को लेकर भी छानबीन कर सकती है। दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट व उसकी मौत से जुड़े सारे कागजातों की पड़ताल सीबीआई करेगी। आखिरी बार सुशांत और दिशा के बीच कब बात हुई। इन सभी पहलुओं पर सीबीआई की टीम पड़ताल करेगी। दिशा के अभिभावकों व उसके करीबियों से भी जानकारी ली जा सकती है।

सबूत मिटाने वालों पर भी हो सकती है कार्रवाई
इस मामले में सबूत मिटाने वालों पर भी कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों की मानें तो अगर सीबीआई को लगा कि किसी ने सबूतों के साथ खिलवाड़ किया है तो वैसे लोगों पर भी गाज गिर सकती है।

ऐसे हो सकती है जांच की शुरुआत
सीबीआई सुशांत सिंह के फ्लैट में उस कमरे में जाकर क्राइम सीन भी रिक्रिएट कर सकती है।
-एक्टर की मौत के समय फ्लैट में जितने लोग मौजूद थे, उनके नए सिरे से बयान भी लिए जाएंगे। रिया चक्रवर्ती का भी स्टेटमेंट रिकॉर्ड होगा।
-रिया के भाई शौविक, पिता इंद्रजीत और अन्य को पूछताछ के लिए समन किया जा सकता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *