मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब इलेक्ट्रिक कार से सफर करेंगे मोदी उपमुख्यमंत्री सुशील माेदी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाद अब उपमुख्यमंत्री सुशील माेदी भी इलेक्ट्रिक कार से सफर करेंगे। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय की कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ने छह साल के लीज पर कार दी है। ईईएसएल के बिहार प्रभारी राकेश प्रताप यादव ने कहा कि राज्य सरकार के साथ हुए करार के तहत शुक्रवार काे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, परिवहन मंत्री संताेष कुमार निराला, मुख्य सचिव दीपक कुमार, वित्त विभाग के प्रधान सचिव डाॅ. एस सिद्धार्थ, परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल के साथ मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को एक-एक इलेक्ट्रिक कार उपलब्ध कराई गई है।

उन्होंने कहा कि अाने वाले दिनाें में राज्य सरकार के सभी विभागों में करीब 150 अाैर केंद्र सरकार के विभागों में 150 इलेक्ट्रिक कारें उपलब्ध कराई जाएंगी। यह कारें प्रदूषणमुक्त हैं। 45 मिनट चार्ज करने पर 142 किलाेमीटर सफर किया जा सकता है। प्रति कार हर महीने 22,500 रुपए का भुगतान सरकार करेगी। कार की कीमत 11 लाख है।

अब बिड़ला नहीं, टाटा की स्वदेशी कार पर चढेंगे बिहार के सीएम नीतीश कुमार : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब नयी कार पर चढेंगे। नीतीश की नयी कार किसी विदेशी ब्रांड की नहीं है, बल्कि वो खांटी स्वदेशी ब्रांड की कार है। नीतीश अब तक बिडला की कार एम्बेसडर पर ही चढते थे, लेकिन अब टाटा की बनायी कार पर चढेंगे। यह बिहार की पहली इलेक्ट्रिक कार है। यह कार अभी रैयतों (आम लोगों) के लिए उपलब्ध नहीं है, इसलिए आप इसपर चढने का सपना न देखें। कई तरह की खूबियों से लैश यह कार परिवहन विभाग की ओर से मुख्य मंत्री को मुहैया करायी गयी है। फिलहाल इस इलेक्ट्रिक को 6 साल की लीज पर लिया गया है। इसके लिए राज्य सरकार कंपनी को प्रतिमाह 22,500 पेमेंट करेगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *