CM नीतीश को सुशील मोदी का चैलेंज, कहा—2017 में जदयू के 16 में से 12 सीटों पर जब्त हो गई थी जमानत

PATNAसीएम नीतीश को सुशील मोदी का चैलेंज, कहा—2017 में जदयू के 16 में से 12 सीटों पर जब्त हो गई थी जमानत : राज्यसभा सदस्य ने सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार और जदयू को ना सिर्फ चैलेंज किया बल्कि निशाना भी साधा है। सुशील मोदी ने कहा है कि वर्ष 2017 में 403 सदस्यीय यूपी विधानसभा के चुनाव में बिहार के किसी प्रमुख दल ने प्रत्याशी नहीं उतारे थे। वहीं, 20017 में बिहार के तीन दलों ने जब यूपी का चुनाव लड़ा, तब लोजपा के सभी 72 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई । राजद केवल एक सीट पर जमानत बचा पाया था, जबकि जदयू 16 में से केवल एक सीट पर जीता था। उसके 12 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गईं थी।

उन्होंने कहा है कि 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी की सफलता पर राजद प्रमुख लालू यादव इतरा रहे थे। देश में भाजपा को रोकने के लिए निकलने वाले थे, उनकी पार्टी यूपी में इस बार एक सीट पर भी लड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं। अब उत्तर प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास करने वाली भाजपा की शानदार वापसी तय है।

यूपी में खेला करेंगे CM नीतीश! BJP से नहीं हुआ गठबंधन, JDU प्रत्याशियों की सूची जारी
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के लिए जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) और बीजेपी के बीच गठबंधन (JDU-BJP Alliance) नहीं हो सका है. इसके बाद अब जेडीयू ने यहां के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है. शनिवार को दिल्ली में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी जेडीयू के अध्यक्ष ने पार्टी के उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान किया. इसमें छब्बीस प्रत्याशियों के नाम जारी किए गए हैं.

ललन सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता आर.सी.पी सिंह (RCP Singh) ने सूचित किया था कि बीजेपी उत्तर प्रदेश में जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है. उनकी इस विषय पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत बीजेपी के अन्य नेताओं से बातचीत हुई थी. मगर शुक्रवार की शाम तक उनकी (बीजेपी) तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया. ललन सिंह ने यह भी कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा की तरफ से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में हमारे दो सहयोगी दल- अपना दल और संजय निषाद की पार्टी है. इसमें उन्होंने जेडीयू का नाम नहीं लिया.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *