Suzuki GSX-8T भौकाली रेट्रो बाइक भारत में होगी लांच जानिए कीमतें

By Roshni

Published on:

suzuki gsx-8t

Suzuki GSX-8T एक रेट्रो स्टाइल वाली क्रूजर बाइक है जो की कड़ी दमदार इंजन के साथ आती है। इसका शानदार लुक और जबरदस्त परफॉरमेंस के कारण इसे पसंद किया जाता है। भारत के बाजार में भी इसकी लॉन्चिंग को लेकर खबरें आ रही है साथ ही इसकी अनुमानित कीमतों की डिटेल्स भी आयी है। हमने आपके लिए इसकी पूरी जानकरी लेकर आएं है।

हाई परफॉरमेंस इंजन

Suzuki GSX-8T का डिजाइन क्लासिक रेट्रो स्टाइल में बनाया गया है। इस बाइक में राउंड हेडलाइट और स्टाइलिश बॉडी दी गई है। इस बाइक में 776cc का पैरेलल ट्विन इंजन लगा है जो 83bhp पावर और 78nm टॉर्क बनाता है। यह इंजन शहर की ट्रैफिक और हाईवे दोनों पर भी अच्छी स्पीड देता है। बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ स्मूथ गियर शिफ्टिंग मिलने वाली है। हैवी इंजन के कारण इस Suzuki GSX-8T में माइलेज 20-22kmpl के आसपास रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े – मार्केट में फिर छाई Hero Splendor हजारो ग्राहकों ने जताया भरोसा, दमदार इंजन और जोरदार माइलेज

स्टाइलिश लुक

इस बाइक में एलईडी हेडलाइट और टेल लाइट दी गई है जो रात में अच्छी विजिबिलिटी देने वाली है। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्पीड फ्यूल लेवल और गियर इंडिकेटर जैसी जानकारी दिखने वाली है। बाइक में सिंगल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम सेफ्टी के लिए दिया जाना है। बाइक में 17 इंच के एलाय व्हील मिलने वाले है जो इसका लुक और भी शानदार बनाने वाले है।

कीमतें

भारत के बाजार में Suzuki GSX-8T को प्रीमियम क्रूजर सेगमेंट की बाइक के लांच किया जा सकता है। फ़िलहाल तो इसकी लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं है लेकिन जल्द ही भारत के बाजार में भी इसके एंट्री संभव हैं। इसकी अनुमानित कीमतें 8 लाख रूपए एक्स शोरूम से मिलने की उम्मीद है। यह बाइक भारत के बाजार में क्रूजर सेगमेंट में काफी पसंद की जा सकती है।

यह भी पढ़े – खूबसूरत सेडान Honda City की कीमतों में आयी गिरावट अब सिर्फ इतने रूपए से बनाये अपना