सुब्रमण्यम स्वामी का केंद्र पर तंज, ‘ मोदी सुनते नहीं, वरना 2015 में ही हम चीन से आगे होते’

देशभर में आर्थिक सुस्ती और नौकरियों की संख्या में कमी आने की विभिन्न रिपोर्टों के बीच राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। रविवार (19 जनवरी, 2020) को किए ट्वीट में उन्होंने कहा कि आमतौर पर मंदी मंहगाई के साथ नहीं आती, मगर ऐसा हो रहा है। सामान्य तौर पर वस्तुओं में गिरावट आने के बाद चीजों की कीमतें नहीं बढ़ती। मगर भारतीय अर्थव्यवस्था में ये सभी चीजें देखने को मिल रही हैं। हालांकि ये बातें मैं मजाक में बोल रहा हूं मगर इस तरह से फेल होने में भी दिमाग लगता है। घमंड!!

भाजपा नेता के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रियाएं दीं। ऐसे ही एक यूजर्स कादर खान लिखते हैं, ‘स्वामी जी…लगता है मोदी जी आपकी बात नहीं सुन रहे।’ इस ट्वीट के जवाब में स्वामी लिखते हैं, ‘अगर वो सुनते, तो हम 2015 में ही चीन से आगे निकल चुके होते।’ राज्यसभा सांसद के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर यूजर निखिल भारद्वाज लिखते हैं, ‘सर हम सब अच्छी तरह जानते हैं कि पीएम मोदी आपकी बात नहीं सुनते। मगर आप भी जानते हैं कि हमें तत्काल आर्थिक सुधारों की जरुरत है। अगर आप हमसे पूछेंगे तो शायद इस बिंदु पर हम भी पीएम को मना नहीं सकते। मगर आपसे गुजारिश है कि आप भारत को महान बनाने के लिए पीएम को समझाने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं, करें।’

सुब्रमण्यम स्वामी ने इस ट्वीट का भी जवाब दिया। उन्होंने लिखा, ‘ज्यादा से ज्यादा मैं उन्हें पत्र लिख सकता हूं जो साल 2015 के बाद से मैंने कई बार किया है। या उनसे मुझे समय देने के लिए कह सकता हूं ताकि समझा सकूं कि क्या करने करने की जरुरत है और क्यों। अब गेंद उनके पाले में है।’

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *