चिरंजीवी की ‘सये रा’ में है बाहुबली बनने का दम, 2 अक्टूबर को होगा रिलीज

PATNA : साउथ सिनेमा इन दिनों हिंदी सिनेमा को कड़ी टक्कर देने की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। साल 2015 में आई बाहुबली के बाद से पीरियड ड्रामा फिल्मों का क्रेज बढ़ रहा है। निर्माता भी भारी बजट की फिल्मों में पैसा लगा रहे हैं, ऐसे में अब 2 अक्टूबर को साउथ सुपरस्टार ‘ चिरंजीवी की फिल्म ” sye raa narashima Reddy” रिलीज को तैयार है। इस फिल्म में बाहुबली बनने का पूरा मादा नजर आ रहा है।

लगभग 250 करोड़ रुपए के बजट में बनी ‘ सय रा ‘ तेलुगू तमिल व हिंदी समेत कुल 5 भाषाओं में रिलीज हो रही है। बाहुबली की तरह ही यह एक हिस्टॉरिकल फिल्म है जो कि फ्रीडम फाइटर नर्शिम्हा रेड्डी की कहानी है। फिल्म 18 वीं शताब्दी के बैकड्रॉप पर बेस्ड है जिसमें ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ एक हिंदुस्तानी जांबाज और योद्धा का बलिदान दिखाया गया है।

फिल्म का ट्रेलर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था जिसको देखने के बाद दर्शकों को बाहुबली की याद आ गई थी। इसके पीछे की वजह थी ट्रेलर में दिखाया गया जबरदस्त सेट, म्यूजिक, चिरंजीवी का दमदार रूप, VFX। ट्रेलर देख कर यह तो माना जा रहा है कि यह दूसरी बड़ी फिल्म है जो बाहुबली जैसा कमाल दिखाने का दम रखती है। बड़े स्टार, भारी भरकम बजट और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल। एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि फिल्म को भव्य रूप देने के लिए करीब 45 करोड़ रुपए सिर्फ वीएफएक्स में खर्च किए गए हैं। हालांकि ट्रेलर देखकर इसका अंदाजा तो लग रहा है और यह जब बड़े पर्दे पर आएगी तो बेशक धमाल मचा सकती है। युद्ध का दृश्य जिस तरह से फिल्माया गया है वह वाकई लाजवाब है और बेहद प्रभावशाली नजर आ रहा है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर यह कितने रिकॉर्ड बनाने में सफल होती है। सुरेंदर रेड्डी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुपरस्टार चिरंजीवी के अलावा, विजय सेतुपति, तमन्ना, नयनतारा जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं। सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में महानायक अमिताभ बचचन भी कैमियो रोल में नजर आएंगे जिसकी एक झलक ट्रेलर में भी देखने को मिली है।

फिल्म के हिंदी वर्जन को फरहान अख्तर प्रोड्युस कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *