नहीं रहे टी एन शेषन, भारत के लोगों को बताया था क्या होता है चुनाव आयोग

नहीं रहे पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन, चुनाव नियमों को सख्ती से लागू करने में हुए थे मशहूर

देश की चुनाव व्यवस्था को गरिमा प्रदान करने वाले,चुनाव आयोग की ताकत का अहसास कराने वाले देश के महान सपूत टी एन शेषण को विनम्र श्रद्धांजलि,शत शत नमन

नई दिल्ली : पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. टीएन शेषन भारत के 10वें मुख्य चुनाव आयुक्त थे. भारत में चुनाव नियमों को सख्ती से लागू करवाने के लिए वो मशहूर हुए थे. अपने कड़े रुख के लिए जाने जाने वाले शेषन पहले चुनाव आयुक्त थे, जिन्होंने बिहार में पहली बात चार चरणों में चुनाव कराया था. यही नहीं चारों बार चुनाव की तारीखें बदली गई थीं.

उन्होंने अपने कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री रहे लालू प्रसाद यादव किसी के आगे झूके नहीं. अपनी रैलियों में लालू यादव ने उनके खिलाफ जमकर हल्‍ला बोला. इसके बावजूद शेषन ने बिहार में कई चुनाव रद्द करवाए, साथ ही बूथ कैप्चरिंग रोकने के लिए सेंट्रल पुलिस फोर्स का भरपूर इस्तेमाल किया.

चुनाव आयुक्त बनने से पहले शेषन ने कई मंत्रालयों में जिम्‍मेदारी संभाली थी. लेकिन वो किसी भी नेता या मंत्री के आगे झुके नहीं थे. टीएन शेषन अपने 6 भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. उनका जन्म केरल के ब्राह्मण कुल में हुआ था. और उनके पिता पेशे से एक वकील थे. उन्‍होंने आईएएस की परीक्षा में टॉप किया था. वो कैबिनेट सचिव के पद तक पहुंचे थे.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *