मुहर्रम में ताजिया व जुलूस निकालने पर रोक, लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं होगा

पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन का गम मनाने के लिए राज्य सरकार ने मजलिस, नोहा, मातम करने के लिए सशर्त अनुमति दी है। शिया वक्फ बाेर्ड के अध्यक्ष इरशाद अली अाजाद ने बताया कि सरकार से सशर्त अनुमति मिलने के बाद बोर्ड ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

अलम ताजिया या अखाड़े का जुलूस नहीं निकाला जाएगा, शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होगा, लाउडस्पीकर का उपयोग नहीं होगा, सार्वजनिक स्थलाें पर ताजिया नहीं रखा जाएगा, अखाड़ा नहीं निकाला जाएगा। लेकिन इमामबाड़ा, अजाखाना की साफ-सफाई, दीप प्रज्वलन व सजावट की जाएगी। लेकिन इन अायाेजनाें में भीड़ इकट्ठा नहीं हाेगी। उन्हाेंने कहा कि 10 मुहर्रम को यानी आशूरा के दिन फूल पहलाम के लिए जुलूस लेकर कर्बला नहीं जाएं बल्कि दो-तीन आदमी फूल पहलाम करने के लिए कर्बला जाएं और फूल दफन कर दें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *