अभी-अभी : बिहार के दोनों सीट पर JDU की जीत, तारापुर-कुशेश्वरस्थान में रिकॉर्ड वोट से हारा RJD

तारापुर विधानसभा – 28वें राउंड की गिनती समाप्त. आरजेडी – 73058, जेडीयू – 75426 मत. 2368 मतों से जदयू आगे. 29 राउंड की गिनती होनी है.

बिहार के तारापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कड़ी टक्कर चल रही है। कुशेश्वरस्थान में हजारी परिवार ने फिर जीत हासिल कर ली है। यहां लालू यादव का मुसहर कार्ड फेल हो गया है। वहीं, अब तारापुर में उनके बनिया दांव पर भी हार की आंच पड़ने लगी है। 28 वें राउंड में JDU उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह 2368 वोट से आगे हैं। 18 राउंड तक पिछड़ने के बाद JDU 19वें राउंड में 843 वोटों से आगे हो गई थी।

कुशेश्वरस्थान में JDU के अमन हजारी ने 12 हजार 698 वोटों से जीत दर्ज कर ली है। उनको कुल 59,882 वोट मिले थे। जबकि, RJD के गणेश भारती को 47,184 वोट मिले। वहीं, रिजल्ट आने से पहले ही पूर्व CM और HAM सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने JDU जीत की अग्रिम बधाई दी थी।

इधर, लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा है कि कुछ लोगों ने पार्टी को बर्बाद करने का काम किया है। जगदानंद सिंह, सुनील सिंह और शिवानंद तिवारी ने पार्टी को हराया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिता जी को कैंपेन में ले जाकर उन्हें भी हराने का काम किया है।

दोनों जगह कांग्रेस का बुरा हाल है। वहीं, दोनों सीटों पर कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन पर पार्टी के अंदर की नाराजगी सामने आने लगी है। पहले रुझान के बाद से ही पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में सन्नाटा पसरा है। पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा ने प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने कहा कि झा को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

बता दें, RJD ने कुशेश्वरस्थान (सुरक्षित) सीट से मुसहर उम्मीदवार को उतार कर लड़ाई को दिलचस्प बना दिया था। जानकारों का कहना था कि वहां मुसहर की अच्छी खासी आबादी है। इस कारण लालू का यह कार्ड सफल हो सकता है, लेकिन जैसे-जैसे गिनती आखिरी दौर में पहुंच रही है, JDU मजबूत होती दिख रही है।

तारापुर में धीमी काउंटिंग पर RJD भड़की

तारापुर में काउंटिंग की धीमी रफ्तार पर RJD भड़क गई। तारापुर में काउंटिंग की धीमी रफ्तार पर RJD ने सरकार पर निशाना साधा। अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि तारापुर में जानबूझकर मतगणना को 2020 के आम चुनाव की भांति धीमा कर दिया गया है! बिहार सरकार की इसे देर रात तक खींचने की योजना है! सभी राजद समर्थक, कार्यकर्ता, नेता सावधान हो जाए!

मतगणना से पहले तेजस्वी ने लगाए धांधली के आरोप
वोटों की गिनती शुरू होते ही दरभंगा पहुंचे तेजस्वी यादव ने धांधली की आशंका जाहिर की । उन्होंने सरकार से पूछा कि JDU के लिए वोट मांगने वालों की ड्यूटी गिनती में कैसे लगा दी गई है? संजीव कापर को रिटर्निंग ऑफिसर कैसे बनाया गया? तेजस्वी ने दावा किया कि हम भारी मतों से जीतेंगे। प्रशासन या कुछ लोग अगर गड़बड़ी करेंगे तो हम यहां हैं, इसीलिए हम दरभंगा आए हैं। हमारी नजर हर किसी पर है। जनादेश की चोरी हम नहीं होने देंगे। वहीं, लालू यादव ने भी दावा किया कि दोनों सीट पर हमारी जीत होगी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *