अभी-अभी: BJP-JDU में महाभारत, CM नीतीश के विधायक ने बिहार के डिप्टी CM तारकिशोर से मांगा इस्तीफा

PATNA : जेडीयू विधायक ने डिप्टी सीएम से मांगा इस्तीफा, गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का लगाया आरोप : बीजेपी और जेडीयू के बीच सब कुछ ठीकठाक नहीं चल रहा है। शनिवार को गोपालपुर से जेडीयू विधायक नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर से इस्तीफे की मांग की है।

विधायक ने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम गठबंधन के नेताओं की उपेक्षा कर रहे है। बाढ़ राहत शिविरों का दौरा करने के दौरान बीजेपी और जेडीयू के नेताओं की उपेक्षा की गयी। विधायक और कार्यकर्ता इंतजार करते रहे मगर डिप्टी सीएम दूसरी पार्टी के नेताओं के साथ क्षेत्र में चले गए। गोपालपुर विधानसभा में उनके खिलाफ चुनाव लड़े लोजपा प्रत्याशी के साथ खड़े होकर बात कर रहे थे।

जेडीयू विधायक ने कहा कि डिप्टी सीएम को त्याग पत्र दे देना चाहिए। उन्होंने एनडीए के शीर्ष नेताओं से मामले की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की। विधायक ने आरोप लगाया है कि डिप्टी सीएम लोजपा नेता राजेश वर्मा के घर जाकर नाश्ता और खाना खाते है। शुक्रवार को नवगछिया के बाल भारती स्कूल में उपमुख्यमंत्री के आने का इंतजार बीजेपी और जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता करते रहे। मगर तीन घंटे बाद आए और लोजपा नेताओं के साथ बातचीत करने लगे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *