भारत के बाजार में जमकर खरीदी जाने वाले इलेक्ट्रिक कार Tata Punch EV मॉडल पर अभी आपको बंपर छूट देखने मिल रही है। इस कार को अभी खरीदने पर आप हजारो रुपयों की बचत कर सकते है। कार में मिलने वाली सेफ्टी, लंबी रेंज और शानदार परफॉरमेंस के कारण ग्राहकों के द्वारा इसे जमकर खरीदा जाता है।
बैटरी और पावर
Tata Punch EV में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए गए हैं जिसमे 25kWh और 35kWh शामिल है। 25kWh वाले वेरिएंट में 82bhp पावर और 114Nm टॉर्क मिल जा ता है जबकि 35kWh वाले वेरिएंट में 122bhp पावर और 190Nm टॉर्क मिलता है। दोनों ही वेरिएंट में इंस्टेंट टॉर्क मिलता है जिससे कार तेजी से पिकअप लेती है।
421km की दमदार रेंज
वही कार में मिलने वाली रेंज की बात करें तो इसके 25kWh बैटरी वेरिएंट में आपको 315km की रेंज मिल जाती है जो रोजाना के काम के लिए काफी है। वही 35kWh बैटरी वाले वेरिएंट की रेंज 421km है जो लंबी यात्राओं के लिए अच्छी है। दोनों ही वेरिएंट में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है जिससे बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है।
एडवांस इंटीरियर फीचर्स
Punch EV के इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको एक 10.25 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है साथ ही एयर प्यूरीफायर सिस्टम है जो कार के अंदर की हवा को साफ रखता है। कार सनरूफ भी मिलता है, प्रीमियम फैब्रिक सीट्स में अच्छी क्वालिटी के मटीरियल का इस्तेमाल हुआ है। कार में मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल जाता है।
यह भी पढ़े – सिर्फ 60 हजार रूपए में 142km रेंज के साथ लांच हुआ Hero Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर
सेफ्टी फीचर्स
Punch EV में मिल्ने वाले सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें हमे 6 एयरबैग्स दिए गए हैं साथ ही इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) सिस्टम भी मिलता है। कार में 360 डिग्री कैमरा, ABS और EBD भी मिल जाते है। कार में हाई स्ट्रेंथ स्टील बॉडी है जो सेफ्टी देती है।
Tata Punch EV पर ऑफर
भारत के बाजार में Tata Punch EV की कीमतें 10 लाख रूपए से 14.50 लाख रूपए एक्स शोरूम तक देखने मिलती है। लेकिन अभी कंपनी की तरफ से हर मॉडल पर लगभग 40,000 रूपय का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसमें आपको 20,000 रूपए का कैशबैक और 20,000 का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इस ऑफर का फायदा उठाकर आप कार को काफी किफायती कीमतों पर घर ला सकते है।
यह भी पढ़े – Renault Duster EV की भारत में लांच कंफर्म 450km तक रेंज मिलने का अनुमान, देखें डिटेल