बिहार में शिक्षक बहाली शुरू, चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 15 तक मिलेगा नियुक्ति पत्र

चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को 15 तक नियुक्ति पत्र मिलने के आसार : छठे चरण के प्राथमिक शिक्षक नियोजन में छूटे अभ्यर्थियों के लिए हुई तृतीय ( विशेष) चक्र की काउंसिलिंग में अंतिम रूप से चयनित 972 अभ्यर्थियों को 15 अप्रैल तक नियुक्ति पत्र बांटे जाने के आसार हैं। जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग इसको लेकर शीघ्र ही सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों की बैठक बुलाकर आगे की प्रक्रिया को अंतिम रूप देगा।

जानकारी के मुताबिक तृतीय चक्र में कुल 2188 पदों के लिए काउंसिलिंग हुई थी। इसमें चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच 9 अप्रैल तक किए जाने के आदेश दिये गए हैं। सात मार्च को स्थानीय प्राधिकार चुनावों के मद्दनेजर आचार संहिता भी अप्रभावी हो जायेगी, इसलिए नियुक्ति पत्र 9 से 15 अप्रैल के बीच बांटने की योजना है। विदित हो कि प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने तृतीय चक्र की काउंसिलिंग 14, 15 और 16 मार्च को आहूत की थी। इससे पूर्व छठे चरण में प्राथमिक शिक्षक नियोजन के तहत करीब 41 हजार से अधिक नियोजन पत्र बांटे जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि 90762 पदों के लिए हुई काउंसिलिंग में आधे से अधिक पद खाली रह गए हैं।

12 लाख विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति को 129 करोड़ जारी : शिक्षा विभाग ने राज्य के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत आरक्षित वर्ग के 11.94 लाख विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति के लिए 129 करोड़ जारी किये हैं। यह राशि बच्चों के खाते में मंगलवार को भेजने की प्रक्रिया हुई। यह राशि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग और कमजोर वर्ग के बच्चों को दी गई है। छात्रवृत्ति की यह राशि वित्तीय वर्ष 2021-22 से संबंधित है। इसके अलावा शिक्षा विभाग ने मंगलवार को अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के लिए भी 50 लाख रुपये से अधिक जारी किए हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *