मैट्रिक परीक्षा आज से शुरू, हड़ताल पर गए सरकारी मास्टरजी, शिक्षक संघों ने कहा-ध’मकी से नहीं डरेंगे

शिक्षा विभाग का आदेश- बाधा डाली तो केस दर्ज कर बर्खास्तगी, सरकार बोली- वैकल्पिक इंतजाम, हड़ताल का कोई असर नहीं होगा, 28 शिक्षक संघों ने कहा- धमकी से नहीं डरेंगे, आज से बेमियादी हड़ताल

शिक्षकों के हड़ताल पर जाने के ऐलान के बीच बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा सोमवार से शुरू होगी। परीक्षा दो पालियों में होगी, पहले दिन विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।
परीक्षा के लिए राज्यभर में कुल 1368 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। मैट्रिक में 15 लाख 29 हजार 393 परीक्षार्थी शामिल होंगे जिसमें 7 लाख 83 हजार 034 छात्राएं व 7 लाख 46 हजार 359 छात्र हैं। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि स्वच्छ व कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली गई है। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक जबकि दूसरी पाली दोपहर 1.45 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक होगी। पटना जिला में 74 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले पहुंचना अनिवार्य है।

सरकार की चेतावनी से शिक्षक बेपरवाह हैं। शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा की अपील का भी असर नहीं हुआ। इधर सरकार ने बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 की धारा 10 के तहत और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज कराते हुए दोषी शिक्षकों को निलंबित और बर्खास्त करने की बात कही है। इधर, बिहार बोर्ड और सरकार का दावा है कि वैकल्पिक व्यवस्था है। हड़ताल का असर नहीं पड़ेगा। पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार आदि की सेवा ली जाएगी।

28 शिक्षक संघों की बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के सदस्य सलाहकार शिशिर कुमार पांडेय ने कहा कि शिक्षक अपनी मांगों के समर्थन में सोमवार से हड़ताल पर रहेंगे। प्राथमिक से लेकर हाईस्कूल तक के 76 हजार स्कूलों में पढ़ाई ठप रहेगी। सरकार की धमकी का असर नहीं है। वहीं परिवर्तनकारी उच्चतर माध्यमिक शिक्षक संघ 17 से 25 फरवरी तक काली पट्टी लगाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराएंगे। 26 से हड़ताल पर जाएंगे। दूसरी अाेर, माध्यमिक शिक्षक संघ ने 25 से हड़ताल करेंगे।

जूता-मोजा पहन कर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश वर्जित रहेगा। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थी चप्पल पहन कर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करेंगे। प्रवेश पत्र एवं पेन के अलावा कुछ भी नहीं ले जायेंगे। मैट्रिक परीक्षा में पहली बार विद्यार्थियों के फोटो के साथ प्री-प्रिन्टेड उत्तरपुस्तिका एवं ओएमआर शीट उपलब्ध होगी। दिव्यांग परीक्षार्थी जो लिखने में असमर्थ हैं, को लेखक रखने की अनुमति होगी। उन्हें निर्धारित समय से 10 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त मिलेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *