बिहार के ईशान किशन करेंगे ओपनिंग, इंडिया के नए कप्तान रोहित का ऐलान, ईशान पारी की शुरुआत करेंगे

PATNA-ईशान मेरे संग पारी की शुरुआत करेंगे : मयंक को शामिल किया गया था पर वह अब भी पृथकवास में हैं। वह देर से टीम से जुड़े और हमारे कुछ नियम हैं। अगर कोई यात्रा करता है तो हम उसे तीन दिन के अनिवार्य पृथकवास में रखते हैं। उनका पृथकवास अभी पूरा नहीं हुआ है इसलिए ईशान पारी का आगाज करेंगे। -रोहित शर्मा

भारत के नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय में ईशान किशन उनके साथ पारी का आगाज करेंगे क्योंकि टीम में इस युवा के अलावा कोई विकल्प उपलब्ध नहीं हैं। मयंक अग्रवाल अपना अनिवार्य पृथकवास पूरा कर रहे हैं। धवन और रुतुराज गायकवाड़ कोविड-19 पॉजिटिव आए थे और अब पृथकवास में हैं जिसके बाद किशन को वनडे टीम में शामिल किया गया था।

तीन खिलाड़ी पृथकवास में : रोहित ने साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि धवन, श्रेयस अय्यर और गायकवाड की तिकड़ी अब भी पृथकवास में हैं और अब भी सुनिश्चित नहीं है कि वे कब उपलब्ध होंगे। वे ठीक हैं और यह अच्छी चीज है लेकिन यह बहुत अनिश्चित है। कोई भी कभी भी पॉजिटिव आ सकता है और बदलाव करना पड़ सकता है और किसी अन्य को लाना पड़ सकता है। स्थिति थोड़ी पेचीदा है।

क्रम में लचीलापन: रोहित ने कहा कि खिलाड़ियों को खेलने के क्रम में लचीलापन लाना पड़ सकता है क्योंकि कोविड काल में किसी खिलाड़ी को ऐसी स्थिति में खेलना पड़ सकता है जो उसकी पसंद की नहीं हो। लेकिन यह समय ऐसा है जिसमें टीम के खिलाड़ी इस बात को समझते हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और Whattsup, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *