मात्र 7 हजार रूपए में iPhone वाली फील दे रहा TECNO का शानदार फ़ोन, बड़ी बैटरी और गजब डिज़ाइन

By Roshni

Published on:

TECNO Spark Go 2

अगर आप भी 6-7 हजार के बजट में कोई बढ़िया स्मार्टफोन तलाश रहे थे तो आपके लिए आज ही एक शानदार फ़ोन लांच हुआ हैं। टेक्नो ने भारत में TECNO Spark Go 2 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। ये फोन बजट में अच्छा ऑप्शन है जो की काफी बढ़िया फीचर्स का मिक्स लेकर आता हैं। हमने इसकी कीमतों की पूरी जानकारी और फीचर्स डिटेल लेकर आये है।

TECNO Spark Go 2 का डिजाइन सिंपल रखा गया है जो की लेटेस्ट iPhone मॉडल जैसा दिखता हैं जो की इसका आकर्षण बना हुआ है। इसमें 6.6 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जो वीडियो स्ट्रीम के लिए ठीक है फ़ोन हल्का रहने वाला है और पकड़ने में आसान है। पीछे ग्लॉसी फिनिश दिया गया है जो अच्छा लगता है।

TECNO Spark Go 2 प्रोसेसर और रैम

इस फोन में Unisoc T7250 प्रोसेसर दिया गया है जो रोज के काम के लिए काफी है। 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है जिसका ऐप्स और फोटो स्टोर कर सकते हैं। अगर स्टोरेज कम पड़े तो मेमोरी कार्ड को एक्सपैंड भी किया जा सकता है। फोन में एंड्रॉइड 15 है जो नए फीचर्स के साथ आता है।

TECNO Spark Go 2 कैमरा क्वालिटी

TECNO Spark Go 2 में 13MP का मैन कैमरा है जो अच्छी तस्वीरें लेता है साथ ही 8MP का कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है। कैमरे में एआई फीचर्स हैं जो फोटो को और बेहतर बनाते हैं। कम रोशनी में भी ये कैमरा काम करता है लेकिन उतना अच्छा नहीं है।

यह भी पढ़े – मात्र 15 हजार में गजब कैमरा क्वालिटी और बड़ी बैटरी देगा OPPO का ये 5G फ़ोन, देखें कीमत

TECNO Spark Go 2 बैटरी बैकअप

फ़ोन में 5000mAh की बैटरी दी गयी है जो एक दिन में आसानी से चलती है। नार्मल यूज़ में ये बैटरी 1-2 दिन तक आराम से चलेगी है। फ़ोन में नार्मल चार्जिंग सपोर्ट है। फ़ोन में फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर, एंड्रॉइड 15 और स्मार्ट पैनल जैसे फीचर है जिसके ऐप्स जल्दी ओपन होते हैं।

TECNO Spark Go 2 की कीमतें

TECNO Spark Go 2 की कीमत सिर्फ 6,999 रुपये रखी गयी है। ये प्राइस ऑफलाइन स्टोर्स और ऑनलाइन डोनो जगह एक ही है। अगर आप बजट स्मार्टफोन ढूंढ़ रहे हैं तो आपका अच्छा ऑप्शन हो सकता है। फ़ोन की बैटरी अच्छी है और परफॉर्मेंस भी ठीक है।