शादी के 18 साल बाद 3 बच्चों की मां दीपा बनी IAS, ससुराल वालों ने खूब क्या सपोर्ट

गौतमबुद्ध नगर जिले के छोटे से गांव कोंडली बांगर की रहने वाली दीपा भाटी तीन बच्चों की मां बनने के बाद किताबों से दोबारा नाता जोड़ लिया. शादी के 18 साल बाद दीपा जब UPSC की तैयारी करने की ठानी, तो पति ने उनका समर्थन किया. ससुराल वालों ने भी खूब सपोर्ट किया. बच्चों ने भी मां का हौसला बढ़ाया. दीपा भाटी भी मेहनत से पीछे नहीं हटीं.

UPSC की तैयारी करने से पहले दीपा भाटी एक निजी स्कूल में 7 से 8 साल तक एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने का कार्य किया. इसके बाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में प्राचार्य के पद पर कार्य कर रही हैं. परिवार की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए उनके लिए जॉब और UPSC की तैयारी करना आसान नहीं था. उन्होंने इसके लिए समय निकाला. डेली बिहार डॉट कॉम

दीपा भाटी एक मीडिया इंटरव्यू में बताती हैं कि शादी के 18 साल बाद यूपीएससी की तैयारी करनी शुरू की तो लोगों ने ताने मारे. उनका कहना था कि बुढ़ापे में तैयारी करने से कुछ नहीं हो पाएगा, लेकिन दीपा ने उन सभी को नजरंदाज करते हुए मेहनत के साथ पढ़ाई करती रहीं. शायद यही वजह है कि 40 साल की उम्र में उन्होंने UPSC क्लियर कर दूसरों के लिए मिसाल बन गईं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *