बिहार में मनाया गया अनोखा रक्षाबंधन, बहना ने बहना की कलाई पर राखी बांध मनाया पर्व

बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है…हर साल तीनों बहनें भव्या, दिव्या और प्रेरणा आपस में ही एक-दूसरे को राखी बांधती हैं। प्रेम, सुरक्षा और भरोसे का यह धागा हर साल ऐसे ही बांधती हैं ये बहनें : भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार रविवार को धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाइयों को तिलक लगा,कलाई पर राखी बांध आरती उतारी, मिठाई भी खिलाई।

घरों में तरह-तरह के पकवान भी बने। लज़ीज़ व्यंजनों का भी आनंद उठाया। भाइयों ने भी बहनों को उपहार दिया। जगह-जगह भाई बहन से जुड़े गीत बहना ने भाई की कलाई पर प्यार बांधा है…, भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना…, मेरे भईया मेरे अनमोल रत्न… बज रहे थे। पर्व को लेकर सड़कों पर भी देर रात तक चहल पहल रही। मिठाई की दुकानों पर भी भीड़ रही। छेना की मिठाई के साथ ड्राई फ्रूट की भी खूब बिक्री हुई। शाम तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त रहने के कारण दिन भर कहीं भाई अपनी बहन के यहां जाकर राखी बंधाया, तो कहीं बहने अपने भाई के घर जाकर राखी बांधी। राखी की खरीदारी भी दिन भर होती रही।एनएमसीएच के डाॅक्टर मुकुल कुमार सिंह ने अपने घर में साफ सफाई करने वाली माधुरी से राखी बंधाया।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *