अपने ही विधान सभा में बुरे फंसे तेजप्रताप, रोड के लिए उग्र हुए लोग, जमकर किया धरना-प्रदर्शन

कहते हैं की राजनीति बहुत बुरी चीज है । ना जाने कब आपको हीरो बना दे और कब आपको जीरो। इसलिए संभलकर रहना चाहिए । साथ ही साथ जनता के लिए काम भी करना चाहिए।

लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव अपने ही विधानसभा क्षेत्र में आज बुरे फंस गए। महुआ विधानसभा क्षेत्र की जनता को विकास का सब्जबाग दिखाकर चुनाव जीतने वाले तेज प्रताप यादव पर आज उन्हीं की जनता का गुस्सा फूट पड़ा। गांव में सड़क नहीं बनी तो लोगों ने भूले भटके पहुंचे तेज प्रताप यादव की गाड़ी को घेर लिया। मांग पर अड़ गए कि जल्द सड़क बनवाइए और चुनाव में किया वादा पूरा करिये।

दरअसल तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी के विधायक आलोक मेहता के पिता तुलसीदास मेहता के श्राद्ध भोज में शामिल होने महुआ पहुंचे थे। अपनी जनता से दूर रहने वाले विधायक जी को देखकर गांव की महिलाओं ने तेज प्रताप की गाड़ी के आगे खड़े होकर विरोध जताना शुरू कर दिया। गांव की महिलाओं ने तेजप्रताप को याद दिलाया कि कैसे राबड़ी देवी और मीसा भारती उनके लिए वोट मांगने आई थीं। तब गांव वालों से वादा किया था कि सड़क चकाचक हो जाएगी। तेजप्रताप पिछले 4 साल से विधायक हैं लेकिन गांव की सड़क नहीं बनी।

तेजप्रताप के सामने उनके विधानसभा क्षेत्र की जनता वह सब कुछ कर रही थी जिसका उन्हें अंदाजा तक नहीं था। विकास की बजाय बदहाली आंख के सामने थी लिहाजा तेजप्रताप को भी जवाब नहीं सूझा महुआ की महिलाएं चिल्ला रही थीं तो तेज प्रताप ने पत्नी ऐश्वर्या से तलाक के केस की दुहाई दे डाली। बचते-बचाते तेजप्रताप महुआ से निकल गए लेकिन बड़ा सवाल पीछे छूट गया कि आखिर अगली बार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे तो जनता के बीच वोट मांगने किस मुंह से आएंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *