तेजप्रताप को किसने दी धमकी? पुलिस से की शिकायत, बोले-कहता है आत्‍मदाह कर लूंगा

पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपने संगठन से निष्काषित कार्यकर्ता बबलू सम्राट के खिलाफ सचिवालय थाने में लिखित आवेदन दिया है। लिखित आवेदन में तेज प्रताप ने आरोप लगाते हुए कहा है कि छह अक्टूबर को छात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता रहे बबलू सम्राट को निष्काषित कर दिया गया था। संगठन से निकाले जाने के बाद बबलू सम्राट फोन पर आत्मदाह करने की धमकी दे रहा है।

इस संबंध में सचिवालय थाना प्रभारी सीपी गुप्ता ने बताया कि बबलू सम्राट से फोन पर इस संबंध में बात की गई। बबलू सम्राट का कहना था कि ऐसी कोई बातचीत उनके और तेजप्रताप के बीच नहीं हुई है। उन्होंने आत्मदाह करने की बात भी नहीं कही है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

तेजप्रताप यादव पार्टी से नाराज चल रहे हैं। कल उन्‍होंने अपने बगावती तेवर दिखाते हुए यहां तक कह दिया कि राजद से उन्हें निकालने की हिम्मत किसी में भी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजप्रताप यादव ने कहा कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है। परिवार अलग जगह है और सियासी लड़ाई अलग जगह है। उन्‍होंने कहा कि राजद से उन्‍हें कोई नहीं निकाल सकता। उन्‍होंने कहा कि भाई तेजस्‍वी यादव से उनका कोई विवाद नहीं है।

इसके पहले तेजप्रताप यादव ने सोमवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर पदयात्रा निकाली। रविवार को उनकी मां राबड़ी देवी उन्‍हें मनाने उनके घर पहुंची थीं लेकिन उनसे तेजप्रताप की मुलाकात नहीं हुई। सोमवार को तेजप्रताप नंगे पांव जेपी गोलंबर से अगमकुंआ क्षेत्र स्थिति जयप्रकाश नारायण के घर तक गए। उन्‍होंने लोकनायक को अपनी श्रद्धांजलि दी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *