अभी-अभी ; तेजप्रताप ने बिहार के 9 पत्रकारों को भेजा कानूनी नोटिस

तेज प्रताप यादव ने 9 पत्रकारों को भेजा मानहानि का क़ानूनी नोटिस : अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि अपने खिलाफ खबर चलाने वाले बिहार के 9 पत्रकारों को लालू के लाल ने कानूनी नोटिस भेजा है। इसमें वेदप्रकाश, जनता जंक्शन के प्रशांत राय, फर्स्ट बीहार के गणेश, ABP के प्रकाश कुमार, लाइव सिटी के आलोक, आजतक के सुजीत झा सहित कई लोगों का नाम शामिल है।

तेजप्रताप की जनशक्ति यात्रा:1 मई को बिहटा से करेंगे शुरुआत; सुनेंगे जनता की समस्या, घर पर लगेगा दरबार RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर से जनता के बीच जाएंगे। उनकी समस्या सुनेंगे और उसका निदान करवाएंगे। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। एक मई मजदूर दिवस के दिन वे बिहटा से जन शक्ति यात्रा का आगाज करेंगे। इस यात्रा का स्लोगन उन्होंने लड़ेंगे हम, जीतेंगे हम… दिया है।

पार्टी की तरफ से लगातार नजरअंदाज किए जाने की खबरों के बीच अब वे जन शक्ति परिषद के बैनर तले अपना जनाधार बढ़ाएंगे। हालांकि इस बीच ऐसी चर्चा है कि RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 30 अप्रैल को पटना पहुंच रहे हैं। उनसे मंत्रणा के बाद वे इस यात्रा को बंद कर सकते हैं।

परिषद का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं
इस यात्रा में अहम भूमिका निभा रहे और तेज प्रताप के कोर टीम के एक मेंबर के मुताबिक जनशक्ति परिषद का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। पार्टी से इतर परिषद बनाया जा सकता है। दोनों की अपनी-अपनी भूमिका होती है। इससे पहले भी तेज प्रताप एक संगठन बनाकर जनता के लिए काम कर चुके हैं

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *