तेजप्रताप ने किया छोटे भाई का समर्थन, जिसको तेजस्वी के पे शक है वो राजद छोड़ दे

PATNA : चुनावी हार के बाद राजद में पार्टी को लेकर बवाल शुरू हो गया है। रघुवंश बाबू सहित अन्य नेताओं ने कहना शुरू कर दिया है कि तेजस्वी और तेजप्रताप की आपसी रंजिश में राजद का बुरा हाल हो गया।

इसी बीच समीक्षात्मक बैठक से पहले तेजप्रताप ने तेजप्रताप को खत लिखकर अपना समर्थन दिया है। खत में तेजप्रताप ने लिखा है कि प्रिय अर्जुन तेजस्वी शुभ आर्शीवाद हमने पहली बार लोकसभा चुनाव 209 पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी के अनुपस्थिति में लड़ा । पिताजी ने हमें आत्मसम्मान के साथ जीना सिखाया एव अन्याय के विरुद्ध लड़ना सिखाया ।

मेरे राजनीतिक गुरु मेरे पिता आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी रहे है । वे कभी भी अपने सिद्धांत से समझाँता नहीं किये । मैंने हमेशा पार्टी के अंदर आपराधिक प्रवृति के लोगों एव परिवार को तोड़ने वाले के विरुद्र आवाज़ उठाई मैंने शुरू से ही योग्य ईमानदार, युवा, कर्मठ, स्थानीय स्वच्छ छवि एव पार्टी के प्रति निष्ठावान वसमर्पित लोगों को ही उम्मीदवार बनाने की मांग की ।

मैंने केवल दो सीट शिवहर एव जहानाबाद मांगी थी क्‍योंकि वहाँ की जनता की मांग स्थानीय उम्मीदवार की थी । मैंने बार बार आपको डर्द गिर्द के लोगों से सावधान रहने को बोला । हार की जिम्मेदारी उन्हें लेनी चाहिए जिन्होंने टिकट बाटें एव जो उम्मीदवार लड़ें । मैंने जो भी मांग की एवं पार्टी हित में सलाह दी- मेरी एक न सुनी गई ।

मैं आज भी आपके नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मजबूती के साथ एकजुट होकर आपसी सामंजस बनाते हुए लड़ने की बात कह रहा हूँ । आपको ही प्रतिपक्ष का नेता बने रहना है एवं जो आपके इस्त्तीफे की बात कर रहैं हैं उनका मैं पुरजोर विरोध करता हूँ । सभी उम्मीदवार एक दुसरे पर दोषारोपण न करते हुए ईमानदारी पूर्वक अपनी हार की समीक्षा करें । मैं EVM हटाओ देश बचाओं के लिए आन्दोलन करने जा रहा हूँ

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *