पटना से पहली बार चली तेजस ट्रेन, सुविधाएं देख कर यात्रियों ने कहा- प्लेन जैसी आ रही फीलिंग

टिकट लिया था दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का, पर तेेजस से यात्रा का मिल गया मौका, सुविधाएं देख कर यात्रियों ने कहा- प्लेन जैसी आ रही फीलिंग : स्थान-राजेंद्रनगर टर्मिनल का प्लेटफॉर्म नंबर एक। बुधवार शाम 6.30 बजे हैं। राजेंद्रनगर तेजस राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस लगी है। हर कोच में तिरंगा बैलून लगे हैं। यात्री ट्रेन के साथ सेल्फी ले रहे हैं। पहली बार तेजस की रेक से राजेंद्रनगर-नई दिल्ली राजधानी के रवाना होने से पहले उत्सव-सा माहौल है। अचानक अनाउसमेंट होती है-यात्रीगण अपना स्थान ग्रहण कर लें, क्योंकि ऑटोमेटिक गेट बंद होने वाला है। गेट बंद होते हैं और ठीक 7:10 बजे ट्रेन चल पड़ती है। 7:20 बजे यह पटना जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पहुंचती है।

यहां भी यात्री सवार होने से पहले सेल्फी ले रहे हैं। इस ट्रेन से पहले दिन 1100 यात्रियों ने सफर किया। पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि यह देश की तीसरी राजधानी है, जिसे तेजस रेक से चलाया जा रहा है। सबसे पहले अगरतला-आनंद विहार राजधानी को तेजस रेक से बदला गया, जो पाटलिपुत्र स्टेशन होकर चलती है। उसके बाद मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस भी तेजस रेक से चलती है। अब राजेंद्रनगर नई दिल्ली राजधानी स्पेशल तेजस रेक से चलने वाली तीसरी ट्रेन बन गई है। ट्रेन का नंबर पहले की तरह 02309/02310 ही रहेगा। किराया व टाइमिंग भी पहले वाली ही रहेगी। सिर्फ नाम राजेंद्रनगर तेजस राजधानी स्पेशल हो गया है और सुविधाएं तेजस की तरह बढ़ गई हैं। यह ट्रेन अभी राजधानी की तरह ही 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी। वैसे यह 160 किमी की रफ्तार से चल सकती है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *