CM नीतीश को तेजस्वी का दो टूक संदेश, कहा- महागठबंधन में आपका स्वागत है, लेकिन…

तेजस्वी यादव ने रखी शर्त, ‘चाचा’ नीतीश पहले BJP छोड़ें, तब होगी बात !

पटना. राजद (RJD) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और लालू (Lalu Prasad) के बेहद क़रीबी माने जाने वाले रघुवंश प्रसाद सिंह ने नए साल में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर एक बार फिर से बड़ा दावा किया है. रघुवंश की मानें तो राजद और जेडीयू (JDU) में अंदरखाने बातचीत चल रही है. रघुवंश प्रसाद सिंह यहीं नहीं रुके. उनकी मानें तो तेजस्वी की शर्त है कि नीतीश पहले बीजेपी का साथ छोड़े तब बातचीत की गुंजाइश हो सकती है, ज़ाहिर है ये बयान बिहार की सियासत को गर्मा सकती है.

ये कोई पहला मौका नहीं जब रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार को महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया हो लेकिन चुनावी साल में रघुवंश के इस नए दांव ने बिहार की राजनीति में फिर से हलचल जरूर मचा दी है. रघुवंश सिंह के इस बयान में कितना दम है ये तो रघुवंश सिंह ही जानें लेकिन अपने कुछ इन्हीं बयानों को लेकर वो हमेशा से चर्चा में जरूर रहते है उन्होंने महागठबंधन में नीतीश कुमार के रहते भी कहा था कि नीतीश बीजेपी का दामन थामेंगे जो बाद में सच साबित हुआ.

एक बार फिर से रघुवंश सिंह ने नीतीश को लेकर दावा किया है कि अंदर खाने जेडीयू और राजद में बातचीत चल रही है लेकिन रघुवंश प्रसाद सिंह ने पहली बार तेजस्वी को लेकर जो को एक्सक्लूसिव जानकारी दी है कि तेजस्वी शर्तों पर नीतीश कुमार से बातचीत करने को तैयार हैं. ये साल 2020 का सबसे बड़ा खुलासा है, उन्होंने कहा कि वो बीजेपी को बिहार से दूर रखने के लिए कोई भी समझौता करने को तैयार हैं.

रघुवंश प्रसाद सिंह ने ये भी माना है कि नीतीश कुमार को लेकर आरजेडी में दो राय या यूं कह लीजिए कि दो खेमा है लेकिन पार्टी में अधिकांश लोग और ख़ासकर लालू यादव भी मानते हैं कि बीजेपी के खिलाफ सारी सेक्युलर पार्टियां एकजूट हों जिसमें नीतीश कुमार भी शामिल हैं वो और बात है कि तेजस्वी अब भी नीतीश कुमार को लेकर थोड़े कन्फ्यूज हैं.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *