दलित नेता ह’त्याकांड में तेजस्वी-तेजप्रताप को राहत, पुलिस ने दिया क्लिन चिट, असली मुजरिम गिरफ्तार

शक्ति मलिक की ह/त्या के मामले में उनकी पत्नी के बयान के आधार पर तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, अनिल साधु, कालो पासवान, सुनीता देवी और मनोज पासवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। हालांकि पूर्णिया पुलिस ने इस मामले में तेजस्वी और तेजप्रताप को क्लीन चिट दे दी है।

पूर्णिया| राजद के पूर्व नेता शक्ति मलिक ह/त्याकांड में बुधवार को पुलिस ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी और तेजप्रताप यादव को क्लीन चिट दे दी। एसपी विशाल शर्मा का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। यह ह/त्या किसी राजनीतिक षड्यंत्र के कारण नहीं, बल्कि पुरानी रं/जिश में हुई थी। मास्टरमाइंड आफताब समेत सातों अपराधियों को 72 घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी का कहना है कि जांच में तेजस्वी, तेजप्रताप समेत जो छह लोग नामित हैं, टोटल एविडेंस में इनके खिलाफ कहीं कोई सबूत नहीं मिला है।

शक्ति मलिक की ह/त्या में इन लोगों का कोई रेफरेंस नहीं आया है। ह/त्या के पीछे का कारण ब्याज पर लिए 70 हजार रुपए का विवाद और पैसे के लिए शक्ति मलिक द्वारा प्रताड़ना देना है। सभी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। एसपी ने बताया जांच में किसी राजनीतिक षड्यंत्र की पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है दलित नेता शक्ति मलिक की ह/त्या में पत्नी खुशबू के बयान पर प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप समेत 6 लोगों के खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र के तहत ह/त्या का मामला दर्ज कराया गया था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *