क्या तेजस्वी यादव को आज जाना होगा जेल, जमानत याचिका रद्द करने के मामले में आज होगी सुनवाई

क्या तेजस्वी यादव को जेल जाना होगा? सीबीआई की याचिका को स्वीकार करते हुए कोर्ट उनकी जमानत याचिका को रद्द कर देगा? बिहार की राजनीति में आज का दिन बहुत महत्वपूर्ण है. आईआरसीटीसी घोटाला मामले में आज सुनवाई होनी है. सीबीआई ने एक याचिका दर्ज कर कोर्ट से आग्रह किया है कि तेजस्वी यादव की जमानत रद्द कर दी जाए. सीबीआई का आरोप है कि उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अधिकारियों को धमकाने का काम किया था. उनकी माने तो इस धमकी के बाद से जांच प्रभावित हो रही है.

सीबीआई की याचिका पर कोर्ट ने तेजस्वी यादव को नोटिस जारी किया था. इसके अनुसार आज तेजस्वी यादव को कोर्ट में अपना पक्ष रखना है कि आखिर उनकी जमानत याचिका को क्यों नहीं रद्द कर दिया जाए.

जानकारों की मानें तो अगर कोर्ट तेजस्वी यादव की याचिका रद्द करती है तो बिहार की राजनीति के लिए यह बहुत बड़ा यू टर्न होगा. बीजेपी नीतीश सरकार पर पहले से अधिक हमलावर होगी. संभव है कि सरकार चलाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कई परेशानियों का सामना करना पड़े. जब से एनडीए की सरकार बिहार में टूटी है तब से बीजेपी नीतीश कुमार पर जंगलराज और भ्रष्टाचार को लेकर हमलावर है. ऐसे में अगर बिहार की डिप्टी सीएम को जेल जाना पड़ा तो यह किसी दुर्भाग्य से कम ना होगा.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *